गैंगस्टर अखिलेश के नोएडा व गुरुग्राम के पांच करोड़ के फ्लैट इडी ने िकये जब्त

जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह के नोएडा व गुरुग्राम स्थित फ्लैट को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने जब्त कर लिया है. इन पर नोटिस चिपका दिया है. इन फ्लैट की वर्तमान कीमत करीब पांच करोड़ बतायी जाती है. सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बताया, जिला पुलिस की पहल पर इडी ने गुरुग्राम स्थित जीएमडी गार्डेन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2018 7:16 AM
जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह के नोएडा व गुरुग्राम स्थित फ्लैट को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने जब्त कर लिया है. इन पर नोटिस चिपका दिया है. इन फ्लैट की वर्तमान कीमत करीब पांच करोड़ बतायी जाती है. सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बताया, जिला पुलिस की पहल पर इडी ने गुरुग्राम स्थित जीएमडी गार्डेन के 16वां तल्ले पर 1800 वर्गफीट के फ्लैट को जब्त कर लिया है.
यह फ्लैट अखिलेश सिंह ने पत्नी गरिमा सिंह के नाम पर खरीदा था. इसकी कीमत ढाई से तीन करोड़ है. ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी ग्रीनर्स में स्थित फ्लैट को भी जब्त कर लिया गया है. इसकी भी कीमत ढाई से तीन करोड़ है. अगले सप्ताह जबलपुर के राजुल टाउनशिप में अखिलेश के डुपलेक्स और जमीन पर इडी जब्त करेगी.
चार व पांच अगस्त को हुई थी एफआइआर
गैंगस्टर अखिलेश सिंह और उसकी पत्नी गरिमा सिंह के खिलाफ गुरुग्राम और जबलपुर (मध्यप्रदेश) थाने में फर्जी दस्तावेज पर संपत्ति लेने का मामला दर्ज किया गया था. 28 मार्च 17 को डीएसपी अनिमेष नैथानी ने अखिलेश के बिरसानगर के सृष्टि गार्डेन स्थित फ्लैट में छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज जब्त किये गये थे.
इसमें इसका खुलासा हुआ था. दस्तावेज की जांच के बाद अनुसंधानकर्ता साकची ट्रैफिक थानेदार परम प्यारे खालको ने चार व पांच अगस्त को दोनों जगहों पर मामला दर्ज कराया था. अखिलेश ने शहर से फरारी के दौरान जबलपुर में एक फ्लैट और तीन प्लॉट अलग-अलग नाम से खरीदे. संजय सिंह के नाम से जबलपुर के राजुल टाउनशिप में डुपलेक्स खरीदा था.

Next Article

Exit mobile version