सीएम रघुवर दास ने की पहल, एमजीएम बनेगा हाइटेक
जमशेदपुर : एमजीएम को हाइटेक बनाया जायेगा. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी है. मुख्यमंत्री पहले खुद अस्पताल का आैचक निरीक्षण करनेवाले थे. इसके साथ-साथ उन्हाेंने कुछ विभागाें पर सख्त कार्रवाई की भी याेजना तैयार की थी. इसके बाद उन्हाेंने अपने दाैरे में कुछ तब्दीली करते हुए वहां पहले व्यवस्था काे मजबूत करने का फैसला […]
जमशेदपुर : एमजीएम को हाइटेक बनाया जायेगा. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी है. मुख्यमंत्री पहले खुद अस्पताल का आैचक निरीक्षण करनेवाले थे. इसके साथ-साथ उन्हाेंने कुछ विभागाें पर सख्त कार्रवाई की भी याेजना तैयार की थी. इसके बाद उन्हाेंने अपने दाैरे में कुछ तब्दीली करते हुए वहां पहले व्यवस्था काे मजबूत करने का फैसला किया.
मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश के बाद ही प्रधान सचिव निधि खरे ने एमजीएम अस्पताल का दाैरा किया था. प्रभात खबर से बात करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि एमजीएम अस्पताल के अलावा प्रखंड स्तर पर जितने भी अस्पताल हैं, उन सभी काे अप टू मार्क किया जायेगा. अस्पताल में डॉक्टराें, नर्स आैर प्रबंधन देखनेवाले कर्मचारियाें के साथ-साथ पूरा सिस्टम दुरुस्त हाेना चाहिए.
डॉक्टराें काे एमजीएम अस्पताल आैर प्रखंड में बने अस्पतालाें में समय देना हाेगा. उन्हाेंने अस्पताल काे बेहतर बनाने के लिए रिपाेर्ट मांगी थी, जिसे उहें साैंप दिया गया. अस्पताल में क्या-क्या खामियां, किन संसाधनाें की वहां सख्त जरूरत है, इसका पूर्ण विवरण मांगा गया है. निधि खरे ने अपने दाैरे के क्रम में अस्पताल प्रबंधन से विस्तृत जानकारी हासिल की थी. उ
सी रिपाेर्ट के आधार पर अस्पताल में गुणात्मक सुधार किया जायेगा. अस्पताल में डॉक्टर, कर्मचारी, जगह सहित संसाधनों के बारे में विशेष ध्यान देने की बात कही गयी है, ताकि इलाज कराने आनेवाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो.