दुर्घटना के बाद बहस की फिर स्कूटी ले भागे युवक

जमशेदपुर : परसुडीह के गदड़ा के पास दुर्घटना के बाद तीन युवकों ने रौशन कुमार के साथ बहस करने के बाद धक्का-मुक्की की और स्कूटी छीनकर फरार हो गये. परसुडीह थाने में रौशन के बयान पर तीन युवकों के खिलाफ स्कूटी (जेएच05बीटी-6757) छिनतई का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस रौशन कुमार के बताये हुलिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2018 6:04 AM
जमशेदपुर : परसुडीह के गदड़ा के पास दुर्घटना के बाद तीन युवकों ने रौशन कुमार के साथ बहस करने के बाद धक्का-मुक्की की और स्कूटी छीनकर फरार हो गये. परसुडीह थाने में रौशन के बयान पर तीन युवकों के खिलाफ स्कूटी (जेएच05बीटी-6757) छिनतई का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस रौशन कुमार के बताये हुलिये के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है.
घटना एक अक्तूबर को रात आठ बजे की है. जानकारी के मुताबिक रौशन कुमार स्कूटी से घर जा रहा था. इस बीच स्कूटी और बाइक सवार युवकों के बीच टक्कर हो गयी.
परसुडीह : जुआ अड्डे पर छापेमारी, चार गिरफ्तार परसुडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खखड़ीपाड़ा में छापेमारी कर चार लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में सुनील महतो (छोटा गोविंदपुर), दिलीप महतो, सुजीत पात्रो शामिल हैं. सभी के पास तलाशी में नकद एक हजार रुपये, दो बाइक, ताश का पत्ता समेत कुछ समानों को जब्त किया गया है. इस संबंध में परसुडीह थाना में उक्त सभी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version