बड़े पूजा पंडालों के बाहर रखी जायेगी डस्टबिन, रोजाना होगा कचरे का उठाव

जमशेदपुर : काशीडीह समेत शहर के सभी बड़े पूजा पंडालों के बाहर डस्टबिन रखी जायेगी. सूखा अौर गीला कचरे के लिए अलग डस्टबिन होगी. साथ ही रोजाना कचरे का उठाव भी किया जायेगा. यह निर्देश जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने दिया है. एसओ गुरुवार को जमशेदपुर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 5:25 AM
जमशेदपुर : काशीडीह समेत शहर के सभी बड़े पूजा पंडालों के बाहर डस्टबिन रखी जायेगी. सूखा अौर गीला कचरे के लिए अलग डस्टबिन होगी. साथ ही रोजाना कचरे का उठाव भी किया जायेगा. यह निर्देश जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने दिया है. एसओ गुरुवार को जमशेदपुर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के साथ पूजा को लेकर अब तक की गयी तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे.
समिति के सुझावों पर पूजा से पूर्व तैयारी करने के से लेकर शहर के प्रमुख विसर्जन घाटों पर साफ-सफाई के अलावा रास्ते का मरम्मतिकरण, लाइट का इंतजाम, नदी में डेंजर जोन, घाटों पर पेयजलापूर्ति, मेडिकल अौर दुर्गा पूजा में अगजनी से निपटने के लिए चार जोन में एंबुलेंस की उपब्धता सुनिश्चित करने के लिए विशेष पदाधिकारी ने टीम को निर्देश दिया.
सुवर्णरेखा घाट बनेगा आदर्श. सोनारी दोमुहानी के बाद इस साल जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन अौर केंद्रीय दुर्गा समिति ने सुवर्णरेखा घाट को आदर्श घाट बनाने का निर्णय लिया है. यहां पर सर्वाधिक लोग आते हैं. यहां पर सर्वाधिक मूर्ति का विसर्जन भी होता है. इसके अलावा सुवर्णरेखा घाट पर चलंत शौचालय का इंतजाम करने के लिए स्थानीय कॉरपोरेट कंपनी से कहा गया है.
पूजा अौर विसर्जन के दिन शौचालय खुले रहेंगे
समिति ने अक्षेस प्रशासन से साकची पांडेय घाट, बिष्टुपुर बेली बोधन वाला घाट के अलावा सोनारी दोमुहानी घाट पर बने शौचालय को विसर्जन के दिन खुला रखने का अनुरोध किया है. वर्तमान में अधिकांश शौचालय के बनने के बाद के बाद से बंद है. बैठक में सिटी मैनेजर रंजन पांडेय, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सीएन बनर्जी, महासचिव रामबाबू सिंह, सचिव अरुण सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version