दहेज प्रताड़ना से तंग आ महिला ने लगायी फांसी

जमशेदपुर : साकची के अमानत रोड की शिखा सिंह (32) ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली. उन्हें फंदे से उतारकर टीएमएच ले जाया गया, जहां डॉक्टराें ने मृत घोषित कर दिया था. घटना के बाद मृतका के परिजनों ने टीएमएच में हंगामा किया. सूचना पाकर साकची थाना के दारोगा अनिल सिंह पहुंचे. उन्होंने मायके पक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 5:29 AM
जमशेदपुर : साकची के अमानत रोड की शिखा सिंह (32) ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली. उन्हें फंदे से उतारकर टीएमएच ले जाया गया, जहां डॉक्टराें ने मृत घोषित कर दिया था. घटना के बाद मृतका के परिजनों ने टीएमएच में हंगामा किया. सूचना पाकर साकची थाना के दारोगा अनिल सिंह पहुंचे. उन्होंने मायके पक्ष के लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया, जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
साकची थाना में मृतका के पिता पटना के दानापुर के लेखानगर के विरेंद्र सिंह के बयान पर पति प्रवीण कुमार, कामता सिंह (ससुर), सास, नवीन (देवर), नवीन की पत्नी, सोनी (ननद) तथा सोनी के पति डॉ मिंटू पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है. जानकारी के अनुसार शिखा की शादी वर्ष 2004 में प्रवीण से हुई थी. शादी के बाद से ही शिखा को दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे.
शिखा को दो बच्चे हैं. वहीं शिखा हमेशा मायके वालों को अपनी जान जोखिम में होने की जानकारी देती थी. बुधवार की शाम को भी शिखा को प्रताड़ित किया जा रहा था. सूचना पाकर शिखा का छोटा भाई राजन पहुंचा. राजन के सामने भी ससुराल वालों ने शिखा के साथ मारपीट की थी और देर शाम फंदे से लटकने की सूचना मिली.

Next Article

Exit mobile version