14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये लुक में दिखेगा जिला प्रशासन

जमशेदपुर: जिला प्रशासन के अधिकारी अब कार्यालय के स्थान पर फिल्ड में नजर आयेंगे. इसके लिए उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने दो दिन तय किये हैं. उन्होंने सभी अधिकारियों को मंगलवार एवं शुक्रवार को फिल्ड विजिट करने तथा शनिवार को अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. किस तिथि को कौन अधिकारी निरीक्षण […]

जमशेदपुर: जिला प्रशासन के अधिकारी अब कार्यालय के स्थान पर फिल्ड में नजर आयेंगे. इसके लिए उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने दो दिन तय किये हैं. उन्होंने सभी अधिकारियों को मंगलवार एवं शुक्रवार को फिल्ड विजिट करने तथा शनिवार को अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है.

किस तिथि को कौन अधिकारी निरीक्षण करेंगे, इसे भी निर्धारित कर दिया गया है. यह निर्णय उपायुक्त द्वारा बुलायी गयी अधिकारियों की बैठक में लिया गया. बैठक में डीडीसी लाल मोहन महतो, एडीसी गणोश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार तिवारी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी अनिल कुमार राय, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

नये तरीके से होगा निरीक्षण
उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निरीक्षण के दौरान पुरानी शैली बदल कर नये तरीके अपनाने का निर्देश दिया. विकास से जुड़े पदाधिकारियों को उपायुक्त ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कैस बुक, लंबित योजनाओं की स्थिति, बची हुई राशि तथा उसे कैसे खर्च करना है, यह देखें. इसके अलावा उन्हें कई चीजों पर बारीकी से नजर रखने को कहा.

मंगल दिवस का भी होगा निरीक्षण
उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कार्यो की रणनीति सुनिश्चित की. पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान अधीनस्थ इकाई की पड़ताल करने का निर्देश दिया. इसके अलावा प्रखंडों में संपन्न होने वाले मंगल दिवस का भी निरीक्षण करने का निर्देश दिया है.

सभी विभागों को दिया वर्क प्लान
उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को वर्क प्लान दिया. मनरेगा जैसी योजनाओं से जुड़े पदाधिकारियों को बारिश के समय में जब योजनाएं ठप होंगी, तो तीन माह तक क्या काम करना है, इसका लक्ष्य दिया. बैठक में सप्ताह भर की योजना के लिए साप्ताहिक, तीन माह की योजनाओं के लिए तिमाही एवं साल भर की योजना के लिए वार्षिक प्लान तैयार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें