विधायक ने किया मानगो पुल जाम

जमशेदपुर: विधायक बन्ना गुप्ता की अनुशंसा पर मानगो कुंवर बस्ती में ट्रांसफॉर्मर ले जा रहे ट्रक को ट्रैफिक दारोगा ने रोक दिया. विधायक के फोन करने और जनता का काम होने का हवाला देने के बावजूद ट्रैफिक दारोगा ने उसे जाने नहीं दिया. विधायक जब अपने समर्थकों को ट्रक छुड़ाने के लिए भेजा तो दारोगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2014 3:05 AM

जमशेदपुर: विधायक बन्ना गुप्ता की अनुशंसा पर मानगो कुंवर बस्ती में ट्रांसफॉर्मर ले जा रहे ट्रक को ट्रैफिक दारोगा ने रोक दिया. विधायक के फोन करने और जनता का काम होने का हवाला देने के बावजूद ट्रैफिक दारोगा ने उसे जाने नहीं दिया.

विधायक जब अपने समर्थकों को ट्रक छुड़ाने के लिए भेजा तो दारोगा ने बतौर रिश्वत दो हजार रुपये की मांग की. नाराज विधायक ने मानगो पुल जाम कर दिया और दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे. सिटी एसपी एस कार्तिक ने दारोगा आरके यादव पर कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.

क्या था मामला
मानगो कुंवर बस्ती में ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया था. विधायक बन्ना गुप्ता ने बिजली बोर्ड से आग्रह कर ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था करायी. दो ट्रांसफॉर्मर 5 एमवीए का अलग-अलग ट्रक पर आ रहा था. एक ट्रांसफॉर्मर लेकर ट्रक विधायक के पास पहुंच गया, लेकिन दूसरा नहीं पहुंचा. जब ट्रक चालक से बातचीत की गयी तो पता चला कि कोई ट्रैफिक दारोगा ने ट्रक को रोक लिया है. ट्रैफिक दारोगा का नाम आरके यादव बताया गया. विधायक ने दारोगा से कहा कि जनता के काम से ट्रांसफॉर्मर लेकर ट्रक जा रहा है, उसको छोड़ दें, लेकिन दारोगा नहीं माना.

उसने फोन पर भी बात करने से इनकार कर दिया. इसके बाद विधायक ने अपने समर्थकों को ट्रक को छुड़ाकर लाने के लिए भेजा. समर्थकों की बातों को भी दारोगा ने अनसुनी कर दी और ट्रक को छोड़ने से इनकार कर दिया. विधायक का आरोप था कि दारोगा ने ट्रक छोड़ने के एवज में दो हजार रुपये की मांग उनके समर्थकों से की. इसके बाद विधायक मानगो पुल पर आ गये और पुल जाम कर दिया. करीब 20 मिनट बाद वहां सिटी एसपी एस कार्तिक पहुंचे. उन्होंने तत्काल मामले को गंभीरता से लिया और ट्रक को छुड़ाने के साथ ही दारोगा को सस्पेंड करने की अनुशंसा एसएसपी से की, जिसके बाद जाम हटाया जा सका. एसएसपी फिलहाल शहर से बाहर हैं, उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version