जमशेदपुर : आठ सुपर व 26 जोन में रहेगी जिले की पूरी सुरक्षा व्यवस्था

दुर्गापूजा, दीपावली, काली पूजा और छठ पर विधि संधारण आदेश जारी जमशेदपुर : दुर्गा पूजा, दीपावली, काली पूजा एवं छठ पूजा तक प्रभावकारी विधि व्यवस्था के लिए उपायुक्त अमित कुमार एवं एसएसपी अनूप बिरथरे ने संयुक्त आदेश जारी कर पूरे जिले को आठ सुपर जोन अौर 26 जोन में बांटा है. 26 जोन अौर आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2018 9:59 AM
दुर्गापूजा, दीपावली, काली पूजा और छठ पर विधि संधारण आदेश जारी
जमशेदपुर : दुर्गा पूजा, दीपावली, काली पूजा एवं छठ पूजा तक प्रभावकारी विधि व्यवस्था के लिए उपायुक्त अमित कुमार एवं एसएसपी अनूप बिरथरे ने संयुक्त आदेश जारी कर पूरे जिले को आठ सुपर जोन अौर 26 जोन में बांटा है. 26 जोन अौर आठ सुपर जोन में दंडाधिकारियों अौर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
जोनल दंडाधिकारी के रूप में बीडीअो, अंचलाधिकारी, निकायों के विशेष पदाधिकारियों तथा संबंधित थाना प्रभारी व इंस्पेक्टरों को प्रतिनियुक्त की गयी है, जबकि सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में जिलास्तरीय पदाधिकारियों व डीएसपी को सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. जारी संयुक्त आदेश में पूर्व में हुई घटनाअों को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने तथा हिंदू संगठनों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.
सुपर जोनल दंडाधिकारियों के काम
विभिन्न एक्ट का अनुपालन.
क्षेत्र में नियमित भ्रमण व समन्वय स्थापित करना.
किसी तरह की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पहुंच कर विधि सम्मत कार्रवाई करना.
अपने क्षेत्र के प्रत्येक दुर्गा पूजा समिति से संवाद स्थापित करना, शांति समिति की बैठक आयोजित करना.
नियमानुसार विद्युत संयोजन, गुफानुमा पंडाल का निर्माण रोकना.
आग से बचाव के पर्याप्त उपाय, प्रतिमा की देखरेख के लिए प्रत्येक पंडाल में 24 घंटे वॉलेंटियर्स की प्रतिनियुक्ति.
पंडाल में भीड़ नियंत्रण तथा पंडाल के बाहर यातायात व्यवस्था के लिए वॉलेंटियर्स की प्रतिनियुक्ति करना.
पंडाल में प्रवेश व निकासी तथा महिला-पुरुष की अलग-अलग कतार की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे व वाच टाॅवर लगाना.
पंडाल के अंदर अौर बाहर पर्याप्त संख्या में कूड़ेदान की व्यवस्था.
विसर्जन जुलूस में शामिल वॉलेंटियर्स के नशापान नहीं करने, जुलूस में डीजे का इस्तेमाल नहीं करने, समय पर विसर्जन संपन्न कराना.
आतिशबाजी, पटाखे का प्रयोग नहीं करने, प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने के आदेश दिये गये हैं.
गोलमुरी, साकची, गोविंदपुर, टेल्को, बर्मामाइंस – उप श्रमायुक्त राकेश प्रसाद – सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह.
सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, बिरसानगर, मानगो – डीटीअो दिनेश कुमार रंजन – डीएसपी पवन कुमार.
कदमा, सोनारी – एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा – डीएसपी अरविंद कुमार.
बागबेड़ा, सुंदरनगर, परसुडीह, जुगसलाई – एडीसी एसके सिन्हा – डीएसपी आलोक रंजन.
आजादनगर, एमजीएम, पटमदा, कमलपुर, बोड़ाम, उलीडीह – एसडीअो चंदन कुमार – पटमदा डीएसपी विजय कुमार महतो.
बिष्टुपुर, सीसीआर – एडीएम सुबोध कुमार – सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार.
घाटशिला, गालूडीह, मउभंडार, बड़शोल, धालभूमगढ़, श्यामसुंदरपुर, चाकुलिया, बहरागोड़ा – घाटशिला के एसडीअो अमर कुमार – एसडीपीअो रणधीर कुमार.
मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांदा – कार्य. दंडा. देवेंद्र कुमार दास – मुसाबनी डीएसपी पीतंबार खरवार.
जादूगोड़ा, पोटका, कोवाली – अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा – मुसाबनी डीएसपी पीतांबर खरवार.

Next Article

Exit mobile version