आरपीएफ ने रेलवे कोर्ट में मामला भेजने के लिए कोर्ट में दी अर्जी

जमशेदपुर : बर्मामाइंस स्थित सुनसुनिया गेट से टाटानगर स्टेशन तक टिस्को की बिछायी गयी रेल लाइन के किनारे से 27 लाख रुपये मूल्य के लोहा की बरामदगी मामले में आरपीएफ ने रेलवे कोर्ट में मामला भेजने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. 27 सितंबर को बर्मामाइंस पुलिस और टाटा स्टील की सिक्यूरिटी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2018 4:48 AM
जमशेदपुर : बर्मामाइंस स्थित सुनसुनिया गेट से टाटानगर स्टेशन तक टिस्को की बिछायी गयी रेल लाइन के किनारे से 27 लाख रुपये मूल्य के लोहा की बरामदगी मामले में आरपीएफ ने रेलवे कोर्ट में मामला भेजने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. 27 सितंबर को बर्मामाइंस पुलिस और टाटा स्टील की सिक्यूरिटी ने बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में रेल लाइन किनारे से लगभग 27 लाख रुपये मूल्य का लोहा बरामद किया था.
रेल लाइन किनारे से लोहा बरामद होने के बाद बर्मामाइंस थाने में उस समय अज्ञात चोर के खिलाफ लोहे का चोरी करने का मामला दर्ज कराया गया था. अब टाटानगर आरपीएफ लोहा बरामदी मामले में रेलवे कोर्ट में मामला दर्ज कर नये सिरे से जांच कराना चाहती है. टाटानगर आरपीएफ ओसी एमके सिंह ने बताया कि जांच में बरामद संपत्ति रेल की मिली है. बरामद रेल संपत्ति का उपयोग बैगन में काम आता है. रेलवे की संपत्ति की जांच आरपीएफ करती है. जिसके कारण कोर्ट में आवेदन दिया गया है. कोर्ट का आदेश आने के बाद जैसा होगा जांच किया जायेगा.
शौचालय संचालक के खिलाफ ज्यादा राशि वसूलने की शिकायत. दुर्ग के रहने वाले सुबोधकांत नामक यात्री ने स्टेशन के शौचालय संचालक के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने और निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि वसूलने की लिखित शिकायत पुस्तिका में दर्ज करायी है. सुबोधकांत ने बताया कि रविवार की सुबह शौचालय गये थे. ब्लॉक में फंसी कई ट्रेनें. रविवार को ब्लॉक की वजह से टाटानगर आने वाली कई ट्रेनें विलंब से चलीं. गोइलकेरा, पौसेता और महादेवशाल स्टेशनों में रेलवे की ओर से ब्लॉक लिया गया था.
जिसके कारण अहमदाबाद, कुर्ला, एलेप्पी, गीतांजलि सहित कई ट्रेनें विलंब से टाटानगर पहुंंची. पार्किंग में युवकों ने मचाया हंगामा. टाटानगर स्थित पार्किंग में बीती रात बाइक सवार युवकों ने हंगामा किया और कर्मचारियों के साथ धक्का- मुक्की की. पार्किंग ठेकेदार ने पूरे मामले की शिकायत करते हुए रेल जीआरपी और आरपीएफ को घटना की सीसीटीवी फुटेज भेज दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. पार्किंग संचालक कमलेश सिंह ने बताया कि युवक 10-12 की संख्या में थे. अपने आप को एक संगठन से जुड़ा बता कर पार्किंग में प्रवेश कर गये.

Next Article

Exit mobile version