Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
मूलचंद साहू पर हुए हमले के मामले में मुख्य सचिव से मिलेंगे सरयू राय
Advertisement

जमशेदपुर : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि सीतारामडेरा में मूलचंद साहू के घर में घुस कर जिस तरह कुछ लाेगाें ने हंगामा किया, इसके बाद पीड़ित मूलचंद साहू आैर उनके दाेनाें बेटाें काे जिस तरह पुलिस जबरन थाना लेकर आयी, वह रवैया चिंताजनक है. पुलिस ने इस मामले काे गंभीर माना, त्वरित […]

ऑडियो सुनें
जमशेदपुर : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि सीतारामडेरा में मूलचंद साहू के घर में घुस कर जिस तरह कुछ लाेगाें ने हंगामा किया, इसके बाद पीड़ित मूलचंद साहू आैर उनके दाेनाें बेटाें काे जिस तरह पुलिस जबरन थाना लेकर आयी, वह रवैया चिंताजनक है. पुलिस ने इस मामले काे गंभीर माना, त्वरित कार्रवाई की, ताे फिर किन परिस्थितियाें में इस मामले में समझाैता के बाद उन्हें छाेड़ दिया गया. यह मामला काफी गंभीर है. इस मामले काे लेकर वे 10 अक्तूबर काे रांची में मुख्य सचिव से मिलेंगे. जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई काे सार्वजनिक करने काे कहेंगे.
मानगाे राेड नंबर पांच स्थित चर्च में रविवार काे आयाेजित प्रार्थना सभा के बाद पत्रकाराें से बातचीत करते हुए सरयू राय ने कहा कि शहर में अापराधिक घटनाअाें में काफी वृद्धि हुई है. पर्व-त्याैहार काफी सामने हैं. ऐसे में पुलिस ने यदि अपराधियाें के खिलाफ अपनी गतिविधियाें काे नहीं बढ़ाया, ताे शहर की जनता काफी परेशानियाें में पड़ जायेगी. चाेरी की घटनाअाें के बाद अब ठगी की घटनाआें में काफी इजाफा हाे गया है. नकली पुलिस बनकर कुछ अपराधी किस्म के लाेग जेवर उड़ाने की घटनाआें काे अंजाम दे रहे हैं.
मानगाे में व्यवसायी विश्वमित्र अग्रवाल के पत्नी मेवा देवी के साथ जिस तरह ठगबाजाें ने घटना काे अंजाम दिया है, वह गंभीर मामला है. उन्हाेंने उलीडीह थाना प्रभारी काे इस मामले का जल्द उद्भेदन कर ठगाें काे गिरफ्तार करने काे कहा है. सरयू राय रविवार काे धनबाद रवाना हाे गये. उन्हाेंने कहा कि वे 11 से शहर में रहेंगे आैर फिर इस मामले का फॉलाेअप देखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement