Advertisement
नृत्य और गीत का हिस्सा नहीं थे नाना, गलत तरीके से टच किया – तनुश्री दत्ता
जमशेदपुर : तनुश्री दत्ता ने शनिवार काे आेशिवारा थाना में नाना पाटेकर, निर्देशक गणेश आचार्य, निर्माता समी सिद्दिकी, निर्देशक राकेश सारंग के खिलाफ नामजद आैर अज्ञात मनसे पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. तनुश्री ने आइपीसी की धारा 354, 354 (ए), 34 और 509 के तहत नामजद लाेगाें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने […]
जमशेदपुर : तनुश्री दत्ता ने शनिवार काे आेशिवारा थाना में नाना पाटेकर, निर्देशक गणेश आचार्य, निर्माता समी सिद्दिकी, निर्देशक राकेश सारंग के खिलाफ नामजद आैर अज्ञात मनसे पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. तनुश्री ने आइपीसी की धारा 354, 354 (ए), 34 और 509 के तहत नामजद लाेगाें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
तनुश्री ने पुलिस काे दिये बयान में बताया कि वह 14 वर्षाें से फिल्मी दुनिया में हैं. 23-26 मार्च 2008 से गाेरेगांव वेस्ट स्थित फिल्मीस्तान में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज में दर्शाये जाने वाले एक गीत के लिए शूटिंग चल रही थी. गीत गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया था, जबकि फिल्म के निर्देशक राकेश सारंग और निर्माता समी सिद्दीकी और अभिनेता नाना पाटेकर थे.
इस गीत में केवल उनका ही परफॉरमेंस था आैर नाना पाटेकर पूरे गीत में केवल एक पंक्ति का हिस्सा थे. इसके पूर्व काेरियोग्राफर गणेश आचार्य की देखरेख में 17-20 मार्च तक आयाेजित उनकी कोरियोग्राफी रिहर्सल का नाना हिस्सा नहीं थे. शूटिंग से पहले ही उन्हाेंने साफ कर दिया था कि वे न काेई फूहड़ प्रस्तुति आैर उनके साथ इस दृश्य में काेई आैर हिस्सा लेगा. शूटिंग के चौथे दिन 26 मार्च 2008 को नाना पाटेकर का व्यवहार शूटिंग के दाैरान उनके खिलाफ अनुचित प्रतीत हाे रहा था.
गीत के दाैरान उन्हाेंने जबरन उन्हें गलत ढंग से पकड़ा. उन्हाेंने ऐसा करने के साथ यह भी दिखाने का काम किया कि वे उन्हें नृत्य सिखा रहे हैं. नाना के इस व्यवहार से वे काफी असहज हुई आैर खुद काे अपमानित महसूस करने लगी. उन्हें वहां माैजूद लाेगाें के सामने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. उन्हाेंने इस मामले की शिकायत निर्माता निर्देशक से की, ताे उन्हाेंने उल्टे नाना की ही तरफदारी की. काेरियाेग्राफर ने उस घटना काे सही साबित करने के लिए इतना तक कह दिया कि नृत्य के कुछ सीन नये जाेड़े गये हैं, जाे अंतरंग थे, जिसके क्रम में नाना ने उन्हें छुआ था.
विरोध करने पर बदनाम करने की दी थी धमकी
तनुश्री ने कहा कि विराेध जताने पर निर्माता समी सिद्दिकी ने उन्हें धमकी दी थी कि बदनाम करने के लिए वे लाेग मीडिया को बुलायेंगे. इसके बाद वह पास खड़ी वैनिटी वैन में जाकर बैठ गयी. उनके साथ जाे कुछ भी हुआ, उसका किसी ने विराेध नहीं किया, उल्टे सभी लाेग नाना का समर्थन करने लगे. इसके बाद उन्हाेंने अपने माता-पिता काे फाेन कर मामले की जानकारी दी.
उन्हाेंने निर्माता से आकर इस घटना पर अपना विराेध जताया, ताे उन्हें उल्टे धमकियां दी गयी. जब वे वैनिटी वैन से बाहर निकली, ताे वहां मीडिया के सामने निर्माता के साथ कुछ मनसे कार्यकर्ता उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. उनकी कार पर हमला किया गया. कार के शीशे ताेड़ दिये गये, उन्हें बाहर खींचने की काेशिश की गयी. घटना के बाद वहां पुलिस पहुंची आैर उन्हें गाेरेगांव पुलिस स्टेशन ले जाया गया. उनकी शिकायत पर किसी तरह की काेई कार्रवाई नहीं की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement