टाटा मोटर्स में 12. 2% बोनस 305 बाइसिक्स होंगे स्थायी

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में रविवार को बोनस समझौता हो गया. प्रबंधन और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बीच सहमति के बाद दिन के एक बजे समझौते पर हस्ताक्षर किये गये. समझौते के अनुसार इस बार कर्मचारियों को 12.2 फीसदी बोनस मिलेगा तथा 305 बाइ सिक्स कर्मियों का स्थायीकरण होगा. बोनस के तौर पर 5,302 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2018 5:29 AM
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में रविवार को बोनस समझौता हो गया. प्रबंधन और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बीच सहमति के बाद दिन के एक बजे समझौते पर हस्ताक्षर किये गये. समझौते के अनुसार इस बार कर्मचारियों को 12.2 फीसदी बोनस मिलेगा तथा 305 बाइ सिक्स कर्मियों का स्थायीकरण होगा.
बोनस के तौर पर 5,302 स्थायी कर्मचारियों को न्यूनतम 23,231 और अधिकतम 46,323 रुपये मिलेंगे. यानी औसतन एक कर्मचारी को 36,501 रुपये मिलेंगे. वहीं, अस्थायी कर्मचारियों को 8.33 प्रतिशत बोनस देना तय हुआ है. बोनस की राशि गुरुवार तक कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में भेज दी जायेगी. ज्ञात हो कि पिछले साल कंपनी में 10 फीसदी बोनस और 301 बाइसिक्स का स्थायीकरण हुआ था.
समझौते पर टाटा मोटर्स के मैन्यूफैक्चरिंग हेड-सीवीबीयू एबी लाल, प्लांट हेड संपत कुमार, सीनियर जीएम मानस मिश्रा, विशाल बादशाह, इआर हेड दीपक कुमार, एचआर हेड रवि सिंह, मुख्य सुरक्षा अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर एनएस कदियान, सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर उप श्रमायुक्त राकेश कुमार और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह सहित अन्य ऑफिस बियररों ने हस्ताक्षर किये.
एक साथ होगी स्थायीकरण की प्रक्रिया : समझौते के तहत बाइ सिक्स के स्थायीकरण की सभी प्रक्रियाएं एक साथ एक माह के भीतर पूरी कर ली जायेंगी. स्थायीकरण से पहले बाइ सिक्स को मेडिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. दुर्गापूजा के बाद स्थायीकरण होने वाले बाइ सिक्स की सूची निकाली जायेगी. पिछले साल आधे बाइ सिक्स कर्मी वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्तूबर से दिसंबर तक) व आधे चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च तक) तक स्थायी हुए थे.
कर्मचारियों ने यूनियन के प्रति जो विश्वास जताया, उसका हमने निर्वहन किया है. बेहतर बोनस और स्थायीकरण कराया गया है. आगे और बेहतर परिणाम मिले, इसकी कोशिश होगी.
गुरमीत सिंह तोते, अध्यक्ष,टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन
यूनियन ने दिन के उजाले में बेहतर बोनस समझौता किया है. पूर्व की परंपरा को कायम रखते हुए इस साल भी स्थायीकरण हुआ. आगे भी बेहतर ग्रेड रिवीजन होगा.
आरके सिंह, महामंत्री, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन

Next Article

Exit mobile version