छह अवैध खटालों पर चली जेसीबी, अतिक्रमणकारियों व अधिकारियों के बीच हुई बकझक

आदित्यपुर : जिला प्रशासन के सहयोग से नगर निगम द्वारा सोमवार को आरआइटी थाना क्षेत्र के छह अवैध खटालों को जेसीबी चलवाकर तोड़ दिया गया. इस दौरान पथ संख्या 17, 21 व पथ संख्या 19 स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के पास बनाये गये खटालों को हटाया गया. कार्रवाई के लिए अनुमंडलाधिकारी की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2018 6:39 AM
आदित्यपुर : जिला प्रशासन के सहयोग से नगर निगम द्वारा सोमवार को आरआइटी थाना क्षेत्र के छह अवैध खटालों को जेसीबी चलवाकर तोड़ दिया गया. इस दौरान पथ संख्या 17, 21 व पथ संख्या 19 स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के पास बनाये गये खटालों को हटाया गया.
कार्रवाई के लिए अनुमंडलाधिकारी की ओर से सीओ गम्हरिया कामिनी कौशल लकड़ा व सीआइ गम्हरिया चंद्रशेखर तिवारी को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये थे. मौके पर पुरुष व महिला पुलिस बल तैनात व नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे.
अतिक्रमण हटाते समय अधिकारियों के साथ अतिक्रमणकारियों की थोड़ी बकझक भी हुई. कस्तूरबा विद्यालय के पास खटाल के कारण सड़क के निर्माण में भी बाधा आयी थी. बनतानगर की ओर जाने वाली नयी सड़क की दिशा बदल दी गयी.

Next Article

Exit mobile version