जमशेदपुर : बिष्टुपुर गैरेज लाइन में लगी आग, गैस सिलिंडर के फटने से तीन जवान जख्मी, नौ झोपड़ी खाक
जमशेदपुर : बिष्टुपुर डायगनल रोड स्थित गैरेज लाइन के करीब मंगलवार की शाम नौ झोपड़ीनुमा दुकानें जल कर राख हो गयी. इस दौरान गैस सिलिंडर विस्फोट से पुलिस के तीन जवान जख्मी हो गये. वहीं धमाकों की आवाज से आसपास के लोग सहम गये. इन दुकानों में गैरेज का संचालन होता है. आगजनी से गैरेजों […]

जमशेदपुर : बिष्टुपुर डायगनल रोड स्थित गैरेज लाइन के करीब मंगलवार की शाम नौ झोपड़ीनुमा दुकानें जल कर राख हो गयी. इस दौरान गैस सिलिंडर विस्फोट से पुलिस के तीन जवान जख्मी हो गये. वहीं धमाकों की आवाज से आसपास के लोग सहम गये. इन दुकानों में गैरेज का संचालन होता है. आगजनी से गैरेजों में खड़ी गाड़ियां और उनके कल-पुर्जे भी जल कर राख हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पास स्थित बजरंगबली के मंदिर में बिजली कनेक्शन से हुए शॉर्ट सर्किट से आग लगी व देखते ही देखते सभी गैरेज आग की चपेट में आ गये.
आग लगने के दौरान वेल्डिंग की दुकान समेत गैरेज में रखे गैस की टंकी में विस्फोट से पूरा बिष्टुपुर क्षेत्र के लोगों की सांसें थम गयी. गैस सिलिंडर फटने से बिष्टुपुर टाइगर मोबाइल का जवान सलमान समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गये, जिनका इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया.
मौके पर टाटा स्टील और झारखंड अग्निशमन विभाग की दो दमकलें आयीं और आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के लिए बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास समेत तमाम पुलिस बल भी सक्रिय रहे. आगजनी से मदन कुमार, गोल्डी, इरशाद, शमशेर, पप्पू और राजकुमार की दुकानें जलीं हैं. यहां छोटे-छोटे नौ गैरेज जल गये.