पुरी घूमने गये मानगो के दो युवक समुद्र में डूबे, एक बचा
जमशेदपुर : मानगाे से पिकनिक मनाने पुरी गये दो युवक गुलाम मुस्तफा (22) आैर तलहा खान (19) समुद्र में डूब गये, जबकि मो. शाहनवाज (19) को मल्लाह ने बचा लिया. डूबे युवकों का मंगलवार शाम पता नहीं चल पाया था. दोनों परिवार के इकलौते थे. सूचना पाकर परिजन पुरी रवाना हाे गये हैं. मानगाे आैर […]
जमशेदपुर : मानगाे से पिकनिक मनाने पुरी गये दो युवक गुलाम मुस्तफा (22) आैर तलहा खान (19) समुद्र में डूब गये, जबकि मो. शाहनवाज (19) को मल्लाह ने बचा लिया. डूबे युवकों का मंगलवार शाम पता नहीं चल पाया था. दोनों परिवार के इकलौते थे. सूचना पाकर परिजन पुरी रवाना हाे गये हैं.
मानगाे आैर आजादनगर थाना क्षेत्र के 10 युवक इनाेवा से शनिवार शाम पुरी गये थे. पुरी घूमने के बाद वे पुरी-काेणार्क मार्ग पर बालेश्वर मंदिर व मरीन ड्राइव के पास रेंजर हाेटल में रुके थे.
हाेटल मालिक ने उन्हें फुटबॉल खेलने का न्योता दिया. खेल में युवकों की टीम जीत गयी. हाेटल मालिक ने उन्हें खाने का अॉफर दिया. बालू में खेेलने के क्रम में युवकों के हाथ-पैर गंदे हाे गये थे, जिसे धाेने के लिए वे सी-बीच में उतर गये. साेमवार की शाम करीब सवा चार बजे सभी के साथ हुसैनी मुहल्ला निवासी गुलाम मुस्तफा आैर मानगाे थाना जवाहरनगर राेड नंबर 9 निवासी तलहा खान समुद्र की आेर आगे बढ़े आैर उन्हाेंने पीछे आ रहे कपाली इस्लाम नगर निवासी माेहम्मद शहनवाज काे भी आवाज दी.
दाेनाें आगे कमर भर पानी में जाकर नहाने लगे, जबकि शहनवाज घुटने भर पानी में रुका रहा. इसी बीच जाेरदार लहर ने गुलाम, तलहा आैर शहनवाज काे चपेट में ले लिया. तीनाें युवकों के पैर बालू से उखड़ गये. अन्य साथी पानी से बाहर निकल कर शाेर मचाने लगे. इसी बीच शहनवाज को एक मल्लाह ने किसी तरह बाहर निकाल लिया, जबकि गुलाम मुस्तफा आैर तलहा खान का कुछ पता नहीं चल पाया. साथियों ने घटना की जानकारी पुरी पुलिस काे दी.
करीम सिटी का छात्र था तलहा खान
जवाहरनगर राेड निवासी माेहम्मद हयात खान का इकलाैता बेटा माेहम्मद तलहा खान करीम सिटी कॉलेज में प्लस टू का छात्र था. परिवार के लाेगाें ने उसे पुरी जाने से राेका भी था लेकिन जल्दी आ जायेंगे कहते हुए वह भी इनाेवा में सवार हाेकर चला गया. माेहम्मद हयात ड्राइवर हैं. इस्लामनगर में रहनेवाला माेहम्मद शहनवाज जेकेएस कॉलेज में प्लस टू का छात्र है.
जिम से जुड़े हुए हैं सभी युवक
पुरी घूमने गये मानगाे, आजादनगर, जाकिरनगर, जवाहनगर, आेल्ड पुरुलिया राेड के सभी दस युवकाें की आपस में काफी गहरी दाेस्ती है. सभी मानगाे चेपा पुल के पास स्काइ टच जिम में प्रैक्टिस करते हैं. कतर से छुट्टियाें में आये गुलाम मुस्तफा के साथ उन्हाेंने पुरी घूमने का प्राेग्राम बनाया था. गुलाम ने गाड़ी आैर हाेटल का किराया देने काे तैयार हुआ था.
इसके बाद सभी ने खाने का खर्च अपना-अपना वहन करने की बात कही थी. इन युवकाें में गुलाम मुस्तफा, तलहा खान, माेहम्मद शहनवाज, सलमान, फैयाज, आतिफ, सुलेमान, मिकाइल, नफीज, विक्की ड्राइवर पुरी के लिए एक ही इनाेवा में रवाना हुए थे.
बहन की शादी के लिए कतर से आया था गुलाम
गुलाम मुस्तफा हुसैनी मुहल्ला में किराये के मकान में रहनेवाले माेहम्मद अहमद का इकलाैता बेटा था. वह अपनी बहन के निकाह के लिए सऊदी अरब के कतर शहर से छुट्टी लेकर 28 सितंबर काे जमशेदपुर आया था. इसी सप्ताह उसकी बहन की शादी हाेनेवाली है. माेहम्मद अहमद स्थानीय किसी कंपनी में सुरक्षा गार्ड हैं. शाम सात बजे वे पुरी के लिए रवाना हाे गये.