जमशेदपुर : अग्रसेन रत्न से सम्मानित होने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, मैं पहले भी सीएम था, आगे भी सीएम ही रहूंगा

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास को अग्रसेन रत्न से सम्मानित किया गया. माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में दीपक भालोटिया ने पुष्पगुच्छ, प्रभाकर ने शॉल, अमित अग्रवाल ने तलवार भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. उन्हें राजस्थानी पगड़ी भी पहनायी गयी. इसके साथ ही पिछले एक सप्ताह से चल रहे जयंती समापन समारोह का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2018 5:45 AM
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास को अग्रसेन रत्न से सम्मानित किया गया. माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में दीपक भालोटिया ने पुष्पगुच्छ, प्रभाकर ने शॉल, अमित अग्रवाल ने तलवार भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया.
उन्हें राजस्थानी पगड़ी भी पहनायी गयी. इसके साथ ही पिछले एक सप्ताह से चल रहे जयंती समापन समारोह का समापन हो गया. इससे पूर्व शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रवाल समाज ने राजस्थानी परिधान में सज-धजकर भव्य शोभा यात्रा निकाली. अग्रसेन महाराज की जीवनी पर आधारित झांकी शहर के मुख्य मार्ग से गुजरते हुए माइकल जॉन प्रेक्षागृह पहुंची. जहां समापन समारोह का आयोजन किया गया.
मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज मां भगवती की कलश स्थापना का दिन भी है. कहा कि मैं पहले भी सीएम रहा हूं और आगे भी रहूंगा. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि सीएम का मतलब कॉमन मैन से है. पहले भी कॉमन मैन रहे हैं और आगे भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि भारत माता की कोख से ऐसे कई महापुरुषों का जन्म हुआ है जिन्होंने श्रेष्ठ कार्य कर अपनी एक अलग पहचान बनायी.
इन्हीं में एक नाम श्री अग्रसेन महाराज का है. सीएम ने कहा कि राज्य की सबसे बड़ी शक्ति युवा शक्ति है. इस युवा शक्ति को कुशल बनाने के लिए कौशल विकास जैसे कार्य किए जा रहे हैं. गांव में रहने वाले नौजवान के पास भी बुद्धि है, उसको हुनरमंद बनाकर रोजगार से जोड़ने के लिए स्टैंड अप इंडिया स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाओं के साथ और छोटी-छोटी कंपनियां भी राज्य की युवाओं को नियोजित कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version