दुर्गापूजा : व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा प्रशासन, किया निरीक्षण, पुल के पास होगी पार्किंग, स्ट्रीट लाइट के लिए जेनरेटर लगाये जायेंगे

आदित्यपुर : दुर्गापूजा महोत्सव के दौरान खरकई पुल के दोनों ओर (जयप्रकाश उद्यान टीओपी व शालबगान के पास) वाहनों की नि:शुल्क पार्किंग की व्यवस्था होगी. साथ ही वाहनों की सुरक्षा हेतु पुलिस व पूजा कमेटी के सदस्य मौजूद रहेंगे. इसके लिए अनुमंडलाधिकारी सरयकेला डॉ बशारत कयूम, नगर निगम के इओ दीपक सहाय व आदित्यपुर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2018 7:00 AM
आदित्यपुर : दुर्गापूजा महोत्सव के दौरान खरकई पुल के दोनों ओर (जयप्रकाश उद्यान टीओपी व शालबगान के पास) वाहनों की नि:शुल्क पार्किंग की व्यवस्था होगी. साथ ही वाहनों की सुरक्षा हेतु पुलिस व पूजा कमेटी के सदस्य मौजूद रहेंगे. इसके लिए अनुमंडलाधिकारी सरयकेला डॉ बशारत कयूम, नगर निगम के इओ दीपक सहाय व आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय सिंह ने जयप्रकाश उद्यान का निरीक्षण किया.
जुस्को के अधिकारियों को पुल के दोनों ओर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. जेएआरडीसीएल के अधिकारियों को भी मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट व हाइमास्ट लाइट के लिए जेनरेटर की व्यवस्था करने का निर्देश प्रशासन द्वारा दिया गया. अग्निशमन विभाग के अधिकारी सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण कर एनओसी निर्गत करेंगे.
सीसीटीवी कैमरों की हो रही मरम्मत : पूजा के मद्देनजर खरकई पुल से गम्हरिया तक मुख्य मार्ग के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे पुलिस द्वारा ठीक करवाये जा रहे हैं. यहां कुल 13 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे, जिनमें अधिकांश ने काम करना बंद कर दिया था. इनमें से अबतक आठ को चालू करवा दिया गया.
एसडीओ ने पूजा कमेटी को दिये सुझाव
प्रशासनिक पदाधिकारियों ने जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब के पूजा पंडाल का निरीक्षण किया. इस दौरान अनुमंडलाधिकारी ने पंडाल की सुरक्षा व श्रद्धालुओं की सुविधा से संबंधित कई सुझाव दिया. मौके पर पूजा कमेटी के मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक अरविंद सिंह, शंकर सिंह, सुनील गुप्ता, विनय शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.
तूफान से सुरक्षा के लिए दिया निर्देश
आदित्यपुर. दुर्गापूजा के दौरान टिटली चक्रवातीय तूफान (साइक्लोन) के कारण 11 से 13 अक्तूबर तक क्षेत्र में बारी वर्षा व तेज हवा की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अपने अधिकारियों को निर्देश जारी किया है. एसडीओ डॉ बशारत कयूम ने तूफान से बचाव, सुरक्षा, शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी अंचल व प्रखंड पदाधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि सभी पूजा पंडाल संचालकों के साथ संपर्क स्थापित कर तूफान से बचाव पर विचार-विमर्श सुनिश्चित करेंगे. साथ ही अपने स्तर से भी आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version