पटमदा की परी बनेगी अॉस्ट्रेलिया की राजदूत

पटमदा : झारखंड की बेटी व पटमदा की परी सिंह इंटरनेशनल ऑफ गर्ल्स डे के मौके पर गुरुवार को राजधानी दिल्ली में एक दिन के लिए अॉस्ट्रेलिया के राजदूत का प्रभार संभालेंगी. परी सिंह इस कार्यक्रम को लेकर बड़े -बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं. परी सिंह देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2018 7:08 AM
पटमदा : झारखंड की बेटी व पटमदा की परी सिंह इंटरनेशनल ऑफ गर्ल्स डे के मौके पर गुरुवार को राजधानी दिल्ली में एक दिन के लिए अॉस्ट्रेलिया के राजदूत का प्रभार संभालेंगी. परी सिंह इस कार्यक्रम को लेकर बड़े -बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं.
परी सिंह देश के चयनित उन 16 लड़कियों में से एक हैं जिन्होंने तीन दिनों के प्रशिक्षण के दौरान इस पद के लिए अपना स्थान बनाने में सफल रही हैं. इससे पूर्व परी सिंह समेत सभी 16 लड़कियों को 8 से 10 अक्तूबर तक दिल्ली में प्लान इंडिया संस्था की ओर से प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें विभिन्न देशों के राजदूत का कार्य करने की बुनियादी जानकारी दी गयी.
परी सिंह का चयन प्लान इंडिया, नव भारत जागृति केंद्र और यूनिसेफ के सहयोग से संभव कार्यक्रम के तहत किया गया है. परी सिंह ने इससे पूर्व वर्ष 2017 में तत्कालीन बीडीओ सच्चिदानंद महतो के कार्यकाल में एक दिन के लिए पटमदा प्रखंड की बीडीओ बनी थी और 2018 में दिल्ली में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.
जिसमें फिल्म अभिनेत्री नगमा ने मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था. परी सिंह ने समाज सुधार के क्षेत्र में काफी काम किया है. नशा मुक्ति, शराब बंदी, बाल विवाह रोकने, शौचालय उपयोग करने, महिला समूह का गठन करने, बैंक से लोन दिलाने के क्षेत्र में काफी काम किया है.

Next Article

Exit mobile version