”तितली” का असर : बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी को सतर्क रहने का आदेश
जमशेदपुर : उपायुक्त ने ‘तितली’ तूफान को देखते हुए सभी बीडीअो, अंचलाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सतर्कता आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है कि तूफान का असर 12 से 14 अक्तूबर तक जिले में दिखने की संभावना है. इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. बीडीअो, सीअो, थाना […]
जमशेदपुर : उपायुक्त ने ‘तितली’ तूफान को देखते हुए सभी बीडीअो, अंचलाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सतर्कता आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है कि तूफान का असर 12 से 14 अक्तूबर तक जिले में दिखने की संभावना है. इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है.
बीडीअो, सीअो, थाना प्रभारी को तूफान के प्रभाव को देखते हुए क्षेत्र में सतर्कतापूर्ण कार्रवाई करने कहा गया है, ताकि तेज बारिश एवं तूफान से कम से कम क्षति पहुंचे. बीडीअो, सीअो अौर थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में निगरानी रखने तथा किसी प्रकार की आपात सूचना प्राप्त होने पर तत्काल जिले के वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए प्रभावितों को तात्कालिक रूप से उचित सहायता प्रदान करने तथा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर क्षति का आकलन कर सहायता राशि भुगतान का प्रस्ताव अविलंब जिला को भेजने का निर्देश दिया है.
पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को अलर्ट मोड में कार्य करने तथा थाना प्रभारियों को बीडीअो से समन्वय रखते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया है. आंधी-तूफान के कारण किसी पथ पर आवागमन बाधित होने की स्थिति में पथ को चालू करने की समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.