जमशेदपुर : एमजीएम कॉलेज में रैगिंग की शिकायत
जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है. कॉलेज के सेकेंड इयर के छात्र रोहित करुआ ने एंटी रैगिंग सेल, एमजीएम थाना की पुलिस व कॉलेज के प्रिंसिपल से इसकी शिकायत की है. कहा कि सीनियर छात्रों ने मुर्गा बनाया, अपने कमरे में बुलाया अौर पहले बेल्ट को खोलने को कहा. […]
जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है. कॉलेज के सेकेंड इयर के छात्र रोहित करुआ ने एंटी रैगिंग सेल, एमजीएम थाना की पुलिस व कॉलेज के प्रिंसिपल से इसकी शिकायत की है. कहा कि सीनियर छात्रों ने मुर्गा बनाया, अपने कमरे में बुलाया अौर पहले बेल्ट को खोलने को कहा.
बेल्ट खोल दिया, तो पैंट खोलने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर उन्होंने मुझे भद्दी गालियां दी अौर मारपीट की. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने तक उक्त दोनों छात्रों को सस्पेंड किया गया है.