इंसुलेटर पंक्चर, 14 घंटे ब्लैक आउट, पटमदा-बोड़ाम में रातभर बिजली आपूर्ति रही बंद
जमशेदपुर : एनएच 33 स्थित में डिमना चौक से लेकर घाटशिला जाने वाली रोड में दो स्थानों पर 11 केवी हाइटेंशन मेन लाइन में इंसुलेटर पंक्चर होने के कारण पटमदा-बोड़ाम में रातभर बिजली आपूर्ति बंद रही. यह घटना शुक्रवार तड़के दो बजे हुई. वहीं तितली (साइक्लोन के असर से हो रही लगातार बारिश के कारण) […]
जमशेदपुर : एनएच 33 स्थित में डिमना चौक से लेकर घाटशिला जाने वाली रोड में दो स्थानों पर 11 केवी हाइटेंशन मेन लाइन में इंसुलेटर पंक्चर होने के कारण पटमदा-बोड़ाम में रातभर बिजली आपूर्ति बंद रही.
यह घटना शुक्रवार तड़के दो बजे हुई. वहीं तितली (साइक्लोन के असर से हो रही लगातार बारिश के कारण) को लेकर बिजली विभाग को उक्त फॉल्ट का पता लगाकर उसे दुरूस्त करने में 14 घंटे का वक्त लग गया. बिजली विभाग की टीम को पहले पेट्रोलिंग करने अौर फिर नया इंसुलेटर लगाने में लगातार बारिश ने परेशान किया. नया इंसुलेटर लगाकर शुक्रवार अपराह्न चार बजे बिजली आपूर्ति शुरू किया गया.