पांच मिठाई की दुकानों से खाद्य पदार्थों का नमूना जब्त, मिलावटी पनीर, खोआ, दही, बटर समेत अन्य की आशंका को लेकर टीम ने की छापेमारी

जमशेदपुर : त्योहार को लेकर शुक्रवार को एसडीओ चंदन कुमार के आदेश पर साकची के मिष्ठान भंडार, भोला महाराज समेत पांच दुकानों से दस अलग-अलग खाद्य सामग्री के नमूने लिये गये. इसको लेकर खाद्य पदाधिकारी गुलाब लकड़ा व कार्यपालक दंडाधिकारी अनिता केरकेट्टा के साथ टीम ने कार्रवाई की. वहीं कार्रवाई के संबंध में टीम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2018 7:21 AM
जमशेदपुर : त्योहार को लेकर शुक्रवार को एसडीओ चंदन कुमार के आदेश पर साकची के मिष्ठान भंडार, भोला महाराज समेत पांच दुकानों से दस अलग-अलग खाद्य सामग्री के नमूने लिये गये. इसको लेकर खाद्य पदाधिकारी गुलाब लकड़ा व कार्यपालक दंडाधिकारी अनिता केरकेट्टा के साथ टीम ने कार्रवाई की. वहीं कार्रवाई के संबंध में टीम ने एसडीओ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.
गौरतलब है स्वास्थ्य विभाग की तत्कालीन प्रधान सचिव निधि खरे ने पिछले दिनों फूड सैंपलिंग का जिम्मा एसडीओ को दे दिया था. इसको लेकर शुक्रवार को एसडीओ ने खाद्य पदार्थों की जांच के चार दंडाधिकारियों के साथ फूड पदाधिकारी व दो कर्मियों की तैनाती थी थी. नमूना लेने के दौरान टीम के सदस्यों ने दुकान के मालिक, मैनेजर से गुणवत्ता को लेकर बयान लिया अौर नमूना रिपोर्ट पर हस्ताक्षर भी करवाया.
यहां से लिये गये नमूने
1. साकची मिष्ठान भंडार : पनीर अौर दही.
2. साकची भोला महाराज : लड्डू, पिस्ता काजू रोल, हॉर्लिक्स बर्फी.
3. साकची गिरीश चनाचूर : पनीर, पिस्ता काजू रोल.
4. साकची मिष्ठी बंगाल, आम बगान : बटर, लड्डू.
5. साकची नादिया मिष्ठान भंडार : पनीर खोआ.

Next Article

Exit mobile version