को-ऑपरेटिव कॉलेज में बैंक काउंटर

जमशेदपुर: को-ऑपरेटिव कॉलेज में अब एडमिशन समेत सारे शुल्क बैंक चालान के माध्यम से जमा होंगे. अगले दो-तीन दिन में कॉलेज में इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से एक काउंटर की शुरुआत होगी. करीब एक वर्ष पूर्व राजभवन के आदेश पर कॉलेज की ओर से विभिन्न बैंकों को कॉलेज परिसर में शाखा या काउंटर खोलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2014 11:14 AM

जमशेदपुर: को-ऑपरेटिव कॉलेज में अब एडमिशन समेत सारे शुल्क बैंक चालान के माध्यम से जमा होंगे. अगले दो-तीन दिन में कॉलेज में इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से एक काउंटर की शुरुआत होगी.

करीब एक वर्ष पूर्व राजभवन के आदेश पर कॉलेज की ओर से विभिन्न बैंकों को कॉलेज परिसर में शाखा या काउंटर खोलने का प्रस्ताव दिया गया था.

हालांकि साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज में यह व्यवस्था पहले से है. उनमें से इंडियन ओवरसीज बैंक ने फिलहाल एक काउंटर खोलने पर सहमति दी है. कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से भी कॉलेज को ए और ए-1 एकाउंट के लिए काउंटर की स्वीकृति दी गयी है. काउंटर के लिए कॉलेज भवन में बैंक को स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version