जमशेदपुर : आतंकी शामी को ले गयी दिल्ली पुलिस, 25 को पेशी
जमशेदपुर : आतंकी संगठन अलकायदा (एक्यूआइएस) से जुड़े रहने के संदेह में हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार बिष्टुपुर धातकीडीह निवासी आतंकी अब्दुल शामी को कड़ी सुरक्षा में दिल्ली पुलिस की टीम अपने साथ लेकर रवाना हो गयी. अब्दुल शामी को अब दिल्ली पुलिस पेशी के लिए 25 अक्तूबर को लेकर आयेगी. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस […]
जमशेदपुर : आतंकी संगठन अलकायदा (एक्यूआइएस) से जुड़े रहने के संदेह में हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार बिष्टुपुर धातकीडीह निवासी आतंकी अब्दुल शामी को कड़ी सुरक्षा में दिल्ली पुलिस की टीम अपने साथ लेकर रवाना हो गयी. अब्दुल शामी को अब दिल्ली पुलिस पेशी के लिए 25 अक्तूबर को लेकर आयेगी. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस शामी को पहली पेशी के लिए लेकर आयी थी, लेकिन ट्रेन विलंब से टाटानगर पहुंची.
इस कारण उसकी पेशी नहीं हो पायी थी. शामी के खिलाफ बिष्टुपुर थाने में 20 जनवरी 2016 को आतंकी संगठन से जुड़े रहने, विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज कराया गया था. बिष्टुपुर थाने में तत्कालीन थानेदार जितेंद्र सिंह के बयान पर अहमद मसूद, नसीम उर्फ राजू, अब्दुल शामी और अब्दुल रहमान कटकी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.
बताया जाता है कि अलकायदा के गिरफ्तार आतंकी अब्दुल रहमान कटकी ने पूछताछ में ही अब्दुल शामी का नाम बताया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने 18 जनवरी 2016 को उसे मेवात से गिरफ्तार किया था. शामी की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने ओल्ड पुरुलिया रोड के राजू उर्फ नसीम व अहमद मदूस को धातकीडीह रज्जाक क्वार्टर से गिरफ्तार किया था.