23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में गरबे की मची धूम

जमशेदपुर : गुजराती सनातन समाज बिष्टुपुर में रविवार को गरबा, छोगारमा नृत्य और डांडिया रास का जलवा दिखा. झंकार, मल्हार, रास-रागिनी बी और रास-रागिनी ए टीम की उक्त प्रस्तुति देखने के लिए देर रात तक समाज के लोग जमे रहे. इससे पहले फ्री स्टाइल गरबा से मां अंबे की स्तुति हुई. फ्री स्टाइल में महिला-पुरुष […]

जमशेदपुर : गुजराती सनातन समाज बिष्टुपुर में रविवार को गरबा, छोगारमा नृत्य और डांडिया रास का जलवा दिखा. झंकार, मल्हार, रास-रागिनी बी और रास-रागिनी ए टीम की उक्त प्रस्तुति देखने के लिए देर रात तक समाज के लोग जमे रहे. इससे पहले फ्री स्टाइल गरबा से मां अंबे की स्तुति हुई. फ्री स्टाइल में महिला-पुरुष नृत्य कर थक रहे थे. नये लोग फ्लोर पर आ रहे थे.
मां के गीत के साथ फ्लोर लगातार चलता रहा. युवक-युवतियों के लिए कई प्रतियोगिताएं रखी गयी थीं. प्रतियोगिता सोलो और ग्रुप दोनों में हुई. पंद्रह वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने विभिन्न वेशभूषा में प्रस्तुति दी. कार्यक्रम प्रकाश भाई की देखरेख में हुआ. इसे सफल बनाने में सनातन समाज के सभी सदस्यों का योगदान रहा.
उत्कल एसोसिएशन में डांडिया की धूम
जमशेदपुर : साकची स्थित उत्कल एसोसिएशन में पहली बार उत्कल महिला समिति द्वारा डांडिया नाइट का आयोजन किया गया. इस आयोजन करीब 150 महिला, पुरुष एवं बच्चे शामिल रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ माता की आरती एवं गीत के साथ डांडिया करते हुए किया गया. फिल्मी गीतों पर सभी के कदम डांडिया की ताल में थिरक उठे. डांडिया के संग ताल से ताल मिला कर नृत्य करते हुए सभी ने एक-दूसरे को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी.
सूरत गुजराती समाज बिष्टुपुर
जमशेदपुर : श्री सूरत गुजराती समाज जलाराम मंदिर बिष्टुपुर में रविवार को रास उत्सव का मौका था. समाज की महिलाओं ने देर तक समूह रास का लुत्फ उठाया. इससे पहले मंदिर प्रांगण में गरबा रखकर मां अंबे की विधिवत पूजा की गयी. हसु भाई जोगी भाई परिवार की ओर से पूजा की गयी. आरती और प्रसाद के बाद रास शुरू हुआ.
यह एक तरह से खुला मंच था. महिलाएं अपने समय के मुताबिक आ रही थीं और रास कर रही थीं. कार्यक्रम प्रमोद भाई की देखरेख में हुआ. इसका संचालन हर्ष भाई व्यास ने किया. मौके पर कांति भाई, जयंती भाई, दिनेश भाई, भानु भाई, हीना बेन, ज्योति बेन, मीनाक्षी बेन, रुचिता बेन व अन्य मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें