जमशेदपुर : जनमत के साथ मिलकर लड़ेगा बामसेफ : बेसरा

2019 में लोकसभा व विधानसभा की सभी सीटाें पर प्रत्याशी देने का फैसला जमशेदपुर : झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने जनमत के साथ मिलकर 2019 में लाेकसभा की सभी 14 और विधानसभा की सभी 81 सीटाें पर चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2018 8:37 AM

2019 में लोकसभा व विधानसभा की सभी सीटाें पर प्रत्याशी देने का फैसला

जमशेदपुर : झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने जनमत के साथ मिलकर 2019 में लाेकसभा की सभी 14 और विधानसभा की सभी 81 सीटाें पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
झारखंड में भाजपा व झामुमाे के नेतृत्ववाले गठबंधन के अलावा तीसरा विकल्प जनमत हाेगा. जनमत में एसटी, एससी, आेबीसी आैर अल्पसंख्यकाें की सहमति है.
सभी समुदाय काे जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व दिया जायेगा. निर्मल गेस्ट हाउस में रविवार काे आयाेजित संवाददाता सम्मेलन काे संबाेधित करते हुए सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि मिनिमम कॉमन एजेंडा पर चुनाव लड़ा जायेगा. श्री बेसरा ने कहा कि भाजपा और आरएसएस देश से आरक्षण की व्यवस्था काे खत्म करने की जुगत में लगे हुए हैं.
आरक्षण की सुरक्षा के लिए एसटी, एससी, आेबीसी आैर अल्पसंख्यकाें काे एकजुट हाेना हाेगा. श्री बेसरा ने कहा कि जनमत में झापीपा, झामुमाे उलगुलान, बहुजन मुक्ति पार्टी, बामसेफ समेत अन्य कई संगठनाें ने शामिल हाेकर तीसरे विकल्प काे काफी मजबूती प्रदान की है.
बामसेफ के अध्यक्ष वामन मेश्राम के निर्देश पर केंद्रीय महासचिव बीएम कामले जमशेदपुर आये थे, जिन्हाेंने कई मुद्दाें पर चर्चा करने के बाद जनमत में शामिल हाेने का फैसला किया.

Next Article

Exit mobile version