कपाली घाट किया गया बंद, नये पुल के पास होगा विसर्जन

जमशेदपुर : खतरनाक घोषित सोनारी के कपाली घाट पर प्रतिमाओं को विसर्जन नहीं होगा. लोहे का बैरिकेड लगाकर घाट को बंद कर दिया गया है. उसके स्थान पर नये दोमुहानी पुल के बगल में घाट बनाकर विसर्जन होगा. इसका काम मंगलवार से शुरू होगा.कपाली घाट पर 20 पूजा कमेटियों की प्रतिमा का विसर्जन होता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2018 5:51 AM
जमशेदपुर : खतरनाक घोषित सोनारी के कपाली घाट पर प्रतिमाओं को विसर्जन नहीं होगा. लोहे का बैरिकेड लगाकर घाट को बंद कर दिया गया है. उसके स्थान पर नये दोमुहानी पुल के बगल में घाट बनाकर विसर्जन होगा. इसका काम मंगलवार से शुरू होगा.कपाली घाट पर 20 पूजा कमेटियों की प्रतिमा का विसर्जन होता है.
सोमवार को लोहे की बेरिकेड से कपाली घाट को बंद करने की सूचना मिलते ही सोनारी पूजा कमेटी के पदाधिकारी तथा जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष पीएन बनर्जी, महासचिव राम बाबू सिंह, सचिव अरुण सिंह, गौतम प्रसाद आदि पहुंचे अौर जानकारी दिये कपाली घाट को बंद करने पर विरोध दर्ज कराया. बैरिकेडिंग नहीं हटाने पर उसे उखाड़ देने की चेतावनी केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों ने दी.
केंद्रीय समिति अौर उपायुक्त के बीच इस मुद्दे पर वार्ता हुई. उपायुक्त ने घाट को खतरनाक बताते हुए दुर्घटना की संभावना जतायी. इस पर केंद्रीय समिति ने घाट को बंद कर नये पुल के पास नया घाट बनाने का सुझाव दिया. उपायुक्त के निर्देश पर एडीएम सुबोध कुमार, सिटी एसपी प्रभात कुमार, जुस्को के पदाधिकारी निर्मल कुमार, सोनारी थाना प्रभारी केंद्रीय समिति व पूजा समिति के सदस्य कपाली घाट पहुंचे अौर स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद नये पुल के पास घाट बनाने पर सहमति बनी.

Next Article

Exit mobile version