मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा – टीएमएच को आयुष्मान से जोड़ने पर टाटा से होगी बात
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि शहर के टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) और टाटा मोटर्स अस्पताल को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इलाज के लिए सूचीबद्ध करने के संबंध में टाटा प्रबंधन के साथ बात की जायेगी. वह सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा : […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि शहर के टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) और टाटा मोटर्स अस्पताल को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इलाज के लिए सूचीबद्ध करने के संबंध में टाटा प्रबंधन के साथ बात की जायेगी. वह सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा : आयुष्मान भारत के तहत नामित होने पर निजी अस्पतालों की आधारभूत संरचना भी मजबूत होगी. इसमें अस्पतालों का जो भी खर्च होगा वह प्रीमियम के माध्यम से उन्हें भुगतान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि राज्य भर में 200 से अधिक निजी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हुए हैं और जोड़ने की प्रक्रिया अभी चल रही है. स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में एक एडवाइजरी समिति बनेगी जो अस्पतालों की सूचीबद्धता सहित आयुष्मान भारत के कार्यान्वयन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए काम करेगी.
उन्होंने आगे कहा : आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के आने के बाद अब कोई भी व्यक्ति दवा और इलाज के बिना अकाल मृत्यु को प्राप्त नहीं होगा. अब गरीब से गरीब गंभीर बीमारी का बेहतरीन इलाज करा सकता है. झारखंड में 68 लाख में से 57 लाख परिवार (85 फीसदी जनसंख्या) स्वास्थ्य बीमा योजना से आच्छादित हैं. राज्य सरकार 400 करोड़ रुपये इस योजना के कार्यान्वयन के लिए दे रही है.
कांग्रेस, झामुमो, झाविमो, राजद का गठबंधन नहीं ठगबंधन : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड को लूटने के लिए एक बार फिर विभिन्न दलों के लोग एकजुट हो रहे हैं. इन्हीं दलों ने पहले निर्दलीय मधु कोड़ा को मुख्यमंत्री बनाया था. एक बार फिर आम जनता को लूटने की तैयारी चल रही है. आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर लेकर कांग्रेस, झामुमो, झाविमो और राजद का होने जा रहा गठबंधन, गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है.