ब्रेन मलेरिया से पीड़ित सबर की इलाज में मौत, शव को घर ले जाने के लिए माता-पिता एंबुलेंस के लिए भटकते रहे
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के पीआइसीयू में इलाज करा रही डुमरिया चाकरी निवासी कुंदी सबर (10) की सोमवार की रात मौत हो गयी. डॉक्टरोें के अनुसार वह ब्रेन मलेरिया से ग्रसित थी. इसकी जानकारी देते हुए कुंदी सबर के पिता चोगरा सबर व मां निभरी सबर ने बताया कि कुंदी को कई दिनों से बुखार […]
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के पीआइसीयू में इलाज करा रही डुमरिया चाकरी निवासी कुंदी सबर (10) की सोमवार की रात मौत हो गयी. डॉक्टरोें के अनुसार वह ब्रेन मलेरिया से ग्रसित थी. इसकी जानकारी देते हुए कुंदी सबर के पिता चोगरा सबर व मां निभरी सबर ने बताया कि कुंदी को कई दिनों से बुखार था. सोमवार की सुबह उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी.
उसे इलाज के लिए डुमरिया सामुदायिक केंद्र लेकर गया, जहां से सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं सदर अस्पताल में एक घंटा रखने के बाद उसे एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया, जहां स्थिति गंभीर होने के कारण उसे पीआइसीयू में रखकर इलाज किया जा रहा था, जहां इलाज के दौरान सोमवार की रात में ही उसकी मौत हो गयी.
मौत के बाद शव को घर ले जाने के लिए उसके माता पिता एंबुलेंस के लिए अस्पताल परिसर में भटकते रहे, लेकिन 12 घंटे बीत जाने के बाद भी उसे एंबुलेंस नहीं मिला. इसी दौरान एमजीएम अस्पताल पहुंचे मीडियाकर्मियों ने उसको एंबुलेंस दिलाया, उसके बाद परिजनों ने उसके शव को लेकर घर गये.
मौत की होगी जांच : सिविल सर्जन
एमजीएम में ब्रेन मलेरिया से हुई बच्ची की मौत को सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि मलेरिया पदाधिकारी डॉ एके लाल के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया जा रहा है, जो बुधवार को डुमरिया जाकर इस मामले की जांच करेगी. टीम द्वारा यह पता लगाया जायेगा कि इसके इलाज में कहा लापरवाही हुई है. इसमें जो भी दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
