दोमुहानी पुल के समीप बना रतन टाटा घाट, नये घाट का दुर्गा पूजा के अलावा छठ समेत अन्य त्योहार में इस्तेमाल होगा

जमशेदपुर : सोनारी कपाली विसर्जन घाट को बंद करने से सोनारी की 20 दुर्गापूजा कमेटियों को दिक्कत न हो, इसके लिए केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति, जिला प्रशासन अौर जुस्को ने संयुक्त रूप से नया विसर्जन घाट तैयार किया. इसके निर्माण की सिटी एसपी ने नारियल फोड़कर शुरुआत किया. नये घाट का नामकरण रतन टाटा विसर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2018 7:27 AM
जमशेदपुर : सोनारी कपाली विसर्जन घाट को बंद करने से सोनारी की 20 दुर्गापूजा कमेटियों को दिक्कत न हो, इसके लिए केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति, जिला प्रशासन अौर जुस्को ने संयुक्त रूप से नया विसर्जन घाट तैयार किया. इसके निर्माण की सिटी एसपी ने नारियल फोड़कर शुरुआत किया. नये घाट का नामकरण रतन टाटा विसर्जन घाट रखा गया है.
मौके पर केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सीएन बनर्जी, महासचिव रामबाबू सिंह, शंभू जायसवाल, सचिव अरुण सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे. केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सीएन बनर्जी ने स्वयं जेसीबी चलाकर घाट निर्माण की शुरुआत की.
जेएनएसी के सफाई पर्यवेक्षक ने निरीक्षण किया. सोनारी दोमुहानी में बने पुल के समीप नये विसर्जन घाट(रतन टाटा विसर्जन घाट) का जेएनएसी के सफाई पर्यवेक्षक डीके पांडे ने निरीक्षण किया. निर्माण कार्य को गुणवत्ता से करने का निर्देश दिया.
सुवर्णरेखा व दोमुहानी आदर्श विसर्जन घाट
जमशेदपुर. दुर्गा प्रतिमाअों के विसर्जन को लेकर साकची सुवर्णरेखा अौर दोमुहानी घाट को आदर्श घाट घोषित किया है. इसमें बैठने की सुविधा, पीने के लिए पानी, चलंत शौचालय समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी. जबकि सुरक्षा के लिए पुलिस का शिविर, मेडिकल व अन्य सहायता शिविर की सुविधाएं मिलेंगी. यह जानकारी केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के सचिव अरुण कुमार सिंह ने दी.
दो घाटों पर दो-दो कंटेनर रखा जायेगा. केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस साल नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए बिष्टुपुर हिंदू पीठ विसर्जन घाट (बेलीबोधन वाला विसर्जन घाट) अौर सोनारी दोमुहानी विसर्जन घाट को गोद लिया गया है. इसमें स्वच्छता को लेकर दो-दो बड़े कंटेनर रखे जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version