सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन – बोले सीएम, झारखंड के कपड़ों की मांग बढ़ी, बांग्लादेश करेगा
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि बांग्लादेश गारमेंट के क्षेत्र में झारखंड में निवेश करेगा. झारखंड की उन्नत टेक्सटाइल पॉलिसी के कारण बड़ी संख्या में निवेशक आकर्षित हो रहे हैं. बांग्लादेश के निवेशक भी प्रभावित होकर झारखंड में निवेश करनेवाले हैं. यूरोपियन देशों में भी झारखंड के कपड़े की मांग बढ़ रही […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि बांग्लादेश गारमेंट के क्षेत्र में झारखंड में निवेश करेगा. झारखंड की उन्नत टेक्सटाइल पॉलिसी के कारण बड़ी संख्या में निवेशक आकर्षित हो रहे हैं. बांग्लादेश के निवेशक भी प्रभावित होकर झारखंड में निवेश करनेवाले हैं. यूरोपियन देशों में भी झारखंड के कपड़े की मांग बढ़ रही है.
मुख्यमंत्री मंगलवार को बिरसानगर जोन नंबर 2 बी में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. यह झारखंड राज्य खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से खोला गया है. मौके पर मुख्यमंत्री ने उज्ज्वला योजना के तहत 50 लाभुकों को गैस सिलिंडर और चूल्हा प्रदान किया.
लोगों को रोजगार दे रही सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा : सरकार निरंतर हजारों लोगों को प्रशिक्षित कर रोजगार देने का काम कर रही है. झारखंड में जंगल और वन्य क्षेत्र हैं. यहां शहद उत्पादन की क्षमता अधिक है. झारखंड का मधु खाटी होती है. इसके लिए पतंजलि में भी बाजार की संभावना तलाशी गयी है.
दिसंबर तक सात लाख घरों तक पहुंचेगी बिजली
उन्होंने कहा : 2014 में राज्य में 118 ग्रिड होने चाहिए थे, पर मात्र 38 थे. मेरे कार्यकाल में 80 ग्रिड और 257 सब-स्टेशन का काम चल रहा है. एक वर्ष में झारखंड के सभी 68 लाख परिवारों को 24 घंटे बिजली मिलेगी. चार वर्ष में 23 लाख घरों में बिजली पहुंचाने का काम किया गया है. सात लाख घरों में दिसंबर तक बिजली पहुंचेंगी.
कोल्हान में खादी बोर्ड ने किया विकास
मुख्यमंत्री ने कहा : इस साल आमदा खादी पार्क में 200 महिलाओं को प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र से जोड़ा गया है. इस महीने डुमरिया में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खुला. इसमें 28 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं. अब बिरसानगर जोन नंबर 2 बी में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में 25 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. कोल्हान में खादी बोर्ड ने विकास किया है़
महिलाओं को स्वावलंबी बना रही है सरकार
उन्होंने कहा : सहिया, जल सहिया, रानी मिस्त्री ने राज्य को स्वच्छ बनाने में भूमिका निभायी है. 60,000 रानी मिस्त्रियों को प्रशिक्षित कर प्रत्येक शौचालय के लिए प्रोत्साहन राशि देते हुए शौचालय का निर्माण पूर्ण किया गया है. सरकार महिलाओं के स्वावलंबन के लिए काम कर रही है. जेएसएलपीएस के माध्यम से 17 लाख महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया.
प्रत्येक जिले में पोल्ट्री फेडरेशन सोसाइटी बना इसके माध्यम से उत्पादित अंडों की विद्यालयों और अस्पतालों में आपूर्ति की जायेगी. सिलाई प्रशिक्षण केंद्रों से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं अपनी आजीविका अर्जित कर सकती हैं. इसके लिए सरकार बाजार उपलब्ध करायेगी.
- खादी बोर्ड व झारक्राफ्ट सारे कपड़ों की सप्लाइ स्कूलों में करेगा.
- झारखंड की टेक्सटाइल पॉलिसी से आकर्षित हो रहे िनवेशक
- खादी बोर्ड व झारक्राफ्ट स्कूलाें में करेंगे कपड़ों की सप्लाइ
- मधु के िलए पतंजलि में भी बाजार की संभावना तलाशी जा रही
बिरसानगर की जनता ने बनाया है मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा : बिरसानगर के प्यार, सहयोग और स्नेह के कारण ही एक मजदूर आज मुख्य सेवक बना है. आज आप सभी गर्व के साथ कह सकते हैं कि राज्य के गांव-गांव और गली-गली में विकास की गंगा प्रवाहित हो रही है. उन्होंने लागों को नशा से दूर करने की सलाह दी. आबकारी विभाग को भी छापेमारी के लिए सख्त आदेश दिया.
गांधी के सपनों का झारखंड बनायेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा : महात्मा गांधी खादी के प्रयोग पर बल देते थे, ताकि इसके निर्माण में लगे देशवासियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो. महात्मा गांधी का सपना था कि भारत स्वच्छ बने. झारखंड ने 2018 में स्वच्छ झारखंड बनाने की दिशा में पहल की है. आज यहां 99.9% घरों में शौचालय हैं. 15 नवंबर को जब राज्य अपना स्थापना दिवस मनायेगा, तब हम देश को यह बतायेंगे कि वर्ष 2018 में ही हमने शत-प्रतिशत शौचालय का लक्ष्य प्राप्त िकया है. हम गांधी के सपनों का झारखंड बनायेंगे़
कौन-कौन थे
समारोह में झारखंड राज्य खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, कुलवंत सिंह बंटी, बोर्ड के सीइओ सुमन पाठक, दीपंकर पांडा, बोर्ड के सलाहकार योगेश मल्होत्रा, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण, उपायुक्त अमित कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.