अप्रैल तक राज्य में 24 घंटे बिजली मिलेगी: रघुवर

जमशेदपुर : झारखंड में बिजली के 118 ग्रिड की जरूरत थी, लेकिन आजादी के इतने वर्षों में मात्र 38 ग्रिड ही थे. हमारी सरकार में 80 ग्रिड अौर 257 सब-स्टेशनों का काम चल रहा है. इससे अप्रैल 2019 तक पूरे राज्य में 24 घंटे बिजली मिलेगी. शहरी क्षेत्र में अंडर ग्राउंड केबलिंग का काम चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 7:50 AM
जमशेदपुर : झारखंड में बिजली के 118 ग्रिड की जरूरत थी, लेकिन आजादी के इतने वर्षों में मात्र 38 ग्रिड ही थे. हमारी सरकार में 80 ग्रिड अौर 257 सब-स्टेशनों का काम चल रहा है. इससे अप्रैल 2019 तक पूरे राज्य में 24 घंटे बिजली मिलेगी. शहरी क्षेत्र में अंडर ग्राउंड केबलिंग का काम चल रहा है.
मुख्यमंत्री सह सिदगोड़ा सूर्य मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने सोन मंडप परिसर में रविवार को सूर्य मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित विजया मिलन समारोह में यह बात कही. उन्होंने कहा कि पूर्व में जमशेदपुर में दो तरह की व्यवस्था चलती थी. एक ओर कंपनी क्षेत्र की बेहतर व्यवस्था तथा दूसरी गैर कंपनी क्षेत्र की. इसको समाप्त करने का ध्येय लेकर 1995 से वह चलें अौर अब पानी समेत अन्य सुविधाएं बस्तियों में भी मिल रही हैं.
आज वह कह सकते हैं कि बिरसानगर की बस्ती टेल्को कॉलोनी की बराबरी में है. सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में निर्माणाधीन राम मंदिर का निर्माण दो-ढाई माह में पूरा हो जायेगा. इस अवसर पर कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश सिंह ने घोषणा की कि इस वर्ष कमेटी द्वारा आयोजित छठ महोत्सव के सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक सुरेश वाडेकर, रवि त्रिपाठी अौर प्रियंका सिंह आयेंगी.
ममता शर्मा से बातचीत चल रही है. स्थापना दिवस पर थर्ड मार्च को जुबिली पार्क में विद्युत सज्जा करने वाली कोलकाता की एजेंसी द्वारा मंदिर की विद्युत सज्जा की जायेगी. इस अवसर पर लक्ष्मीकांत सिंह, संजीव सिंह, कल्याणी शरण, गुरुदेव सिंह राजा, अचिंतम गुप्ता, कुलवंत सिंह बंटी, दिनेश कुमार, खेमलाल चौधरी, मिथलेश सिंह यादव, गुंजन यादव, सुशांतो पांडा समेत पूजा कमेटी के अन्य सदस्य अौर काफी संख्या में महिलाएं व बस्तीवासी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री की अपील पर छठ महोत्सव के लिए जमा हुए 6.30 लाख रुपये
सोन मंडप परिसर में मुख्यमंत्री रघुवर दास की अपील पर लोगों ने छठ महोत्सव के लिए खुलकर दान दिया. कुछ ही देर में 6.30 लाख रुपये जमा हो गये. लोगों से सहयोग की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच रुपये हो या पांच लाख. दान का एक ही महत्व है. एक व्यक्ति द्वारा 61 हजार रुपये का गुप्त दान देने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दान हमारी संस्कृति रही है अौर उन्होंने गुप्त दान अौर सहयोग करने वालों को बधाई दी.
मुख्यमंत्री की अपील पर गोविंद दोदराजका ने दो लाख रुपये, मुन्ना अग्रवाल ने 51 हजार, शिव शंकर सिंह ने 51 हजार, हिंदुस्तान मित्र मंडल ने 32 हजार रुपये समेत कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सौ रुपये से लेकर लाख रुपये तक का दान दिया अौर कुछ देर में 6.30 लाख रुपये का सहयोग प्राप्त हो गया.
सीएम ने छठघाट का जायजा लिया मुख्यमंत्री ने रविवार को सूर्य मंदिर छठ घाट का जायजा लिया. श्री दास भाजपा नेता बोल्टू सरकार के बिरसानगर स्थित आवास पर गये अौर विजया मिलन में शामिल हुए. इसके बाद बर्मामाइंस स्थित भाजपा नेता मणींद्र प्रताप सिंह उर्फ चून्ना सिंह के घर गये अौर परिवार के सदस्यों से मिले. चून्ना सिंह का पिछले दिनों निधन हो गया था. मुख्यमंत्री केबुल टाउन स्थित भाजपा नेता हरेराम यादव के घर गये. हरेराम यादव की माता का निधन हो गया है.
चाहूं तो छठ महोत्सव सरकारी स्तर पर कर सकता हूं, लेकिन जनसहयोग जरूरी
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि त्योहार संस्कृति के स्तंभ हैं अौर पर्व-त्योहार उत्सव है. त्योहार हर व्यक्ति को ऊर्जावान बनता है अौर सामाजिक रूप से भी ऊर्जा प्रदान करता है. कार्यक्रम में महिलाअों की बड़ी संख्या में उपस्थिति पर उन्होंने कहा कि नारी शक्ति मां दुर्गा, सरस्वती अौर काली है अौर इतनी बड़ी संख्या में नारी शक्ति का उपस्थिति आने वाले महोत्सव को सफल बनायेगी.
कहा कि जिस समिति में इतनी बड़ी संख्या में नारी, युवा अौर बुजुर्ग की इतनी बड़ी शक्ति है वह कोई भी काम कर सकती है. कहा कि वह कमेटी के सदस्य के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. सूर्य मंदिर में 2002-03 से धूमधाम से छठ महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है. इसकी चर्चा पूरे झारखंड में होती है. इसकी सफलता का श्रेय उन्होंने कमेटी के कार्यकर्ता, भाजपा कार्यकर्ता, बस्तीवासियों को दिया.
कहा कि सरकारी, सामाजिक अौर रचनात्मक कार्य में जन सहभागिता को जोड़ते हैं तो काम की शक्ति बढ़ जाती है अौर योजना सफल होती है इसलिए वह हर सरकारी कार्य में जन सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं. कहा कि वह चाहें तो छठ महोत्सव सरकार स्तर पर करा सकते हैं, लेकिन शुरू से कार्यकर्ता, बस्तीवासी के सहयोग की परंपरा रही है अौर उसी पंरपरा के अनुसार इसका आयोजन किया जा रहा है.
राम मंदिर दो से ढाई माह में हो जायेगा पूरा
सीएम ने राम मंदिर की रसीद जमा करने कहा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सूर्य मंदिर परिसर में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा काटने के लिए रसीद लेने वाले कार्यकर्ताअों को 15 दिनों में रसीद जमा कर देने कहा, ताकि काम में पारदर्शिता रहे.
दोमुहानी पुल का एप्रोच रोड दिसंबर तक पूरा करें
मुख्यमंत्री ने सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त को दिसंबर तक दोमुहानी पुल का एप्रोच रोड का काम पूरा करने, शहर की विधि-व्यवस्था पुख्ता करने के लिए विधायक निधि से 70 अौर सीसीटीवी कैमरा लगाने, मुख्य गोलचक्कर पर तैनात पुलिसकर्मियों को उन्नत वॉकी-टॉकी हैंडसेट प्रदान करने, स्वच्छता रैकिंग में जमशेदपुर की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जमशेदपुर में उच्च कोटि की सड़कें तथा वैश्विक स्तर की आधारभूत संरचना है. शहर को देश के टॉप 10 साफ-सुथरे शहरों में लाने के लिए सफाई को प्राथमिकता देना है. इसके लिए मैन पावर को अधिक प्रशिक्षित करके साफ-सफाई की व्यवस्था को अौर दुरुस्त करने तथा एक ही जगह पर सफाई कर्मियों को संकेंद्रण के स्थान पर प्रत्येक नियत दूरी पर विकेंद्रीकरण कर नियोजित करने का निर्देश दिया.
स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित
मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के संबंध में निजी अस्पतालों की समस्या के निवारण करने के लिए राज्य स्तर पर स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी है. नामित हो जाने अौर इलाज प्रारंभ हो जाने पर किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसका समाधान निकाला जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि चीजों के दैनिक व्यवहार में शामिल होने के बाद संशय खत्म हो जाता है.
वहीं सीएम ने कहा कि 66 वर्षों में मात्र राज्य में (संयुक्त बिहार) तीन मेडिकल कॉलेज थे. पिछले चार वर्षों में राज्य में पांच मेडिकल कॉलेज खुले. बैठक में अस्पताल प्रबंधन ने कैपेसिटी की समस्या रखी , जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आरोग्य मित्र एक मेडिकल को-अॉर्डिनेटर के रूप में काम करेगा. बीमारी का इलाज से संबंधित, बेड की समुचित उपलब्धता को देखते हुए ही मरीज को लिया जायेगा अन्यथा उसे अन्यत्र रेफर किया जायेगा.
31 को बारीडीह रोड में होगी रन फॉर यूनिटी
मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री 22 सौ करोड़ की लागत से बनी दुनिया की सबसे बड़ी स्टेच्यू को देश को समर्पित करेंगे. कहा कि झारखंड में भी उस दिन ऐतिहासिक आयोजन होगा. बारीडीह की सड़कें चौड़ी हो गयी है अौर इस बार बारीडीह रोड पर 31 अक्तूबर को रन फॉर यूनिटी होगी. श्री दास ने रन फॉर यूनिटी में दस से पंद्रह हजार की संख्या में शामिल होने की अपील की. श्री दास ने आयुष्मान भारत योजना के लाभ की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताअों को गरीबों को योजना का लाभ दिलाने कहा.
छह माह में पूर्वी विस को स्वच्छ बनायें
मुख्यमंत्री ने बस्ती विकास समिति को हर रविवार को सफाई अभियान चला कर छह माह में पूर्वी विधान सभा को स्वच्छ बनाने कहा. कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने के पहले राज्य में 18 प्रतिशत घरों में शौचालय था अौर उनके कार्यकाल में 99. 99 प्रतिशत घरों में शौचालय बने. प्वाइंट एक प्रतिशत जो बचा है उसे 15 नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है.
वहीं मुख्यमंत्री ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में शहर को टॉप टेन में लाने की अपील करते हुए कहा कि इंदौर की सिविल सोसाइटी जब इंदौर को देश का प्रथम स्वच्छ शहर बना सकती है तो जमशेदपुर की सिविल सोसाइटी ऐसा क्यों नहीं कर सकती है.

Next Article

Exit mobile version