लोड शेडिंग की चपेट में कोल्हान,त्रहिमाम
जमशेदपुर: तेनुघाट की एक यूनिट ठप होने के कारण बुधवार को भी गैर टिस्को क्षेत्र समेत पूरे कोल्हान में बिजली की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई. दोपहर ढाई बजे के बाद 55 फीसदी से ज्यादा बिजली की कटौती हुई. काम चलाऊ व्यवस्था के नाम पर सेंट्रल पुल व डीवीसी से कुछ बिजली लेकर लोड शेडिंग […]
जमशेदपुर: तेनुघाट की एक यूनिट ठप होने के कारण बुधवार को भी गैर टिस्को क्षेत्र समेत पूरे कोल्हान में बिजली की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई. दोपहर ढाई बजे के बाद 55 फीसदी से ज्यादा बिजली की कटौती हुई.
काम चलाऊ व्यवस्था के नाम पर सेंट्रल पुल व डीवीसी से कुछ बिजली लेकर लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की गयी. कम बिजली की आपूर्ति होने के कारण लोड शेडिंग का समय भी बढ़ गया है. इससे पूरे कोल्हान के साढ़े चार लाख उपभोक्ता परेशान हैं. बार-बार लोड शेडिंग होने से आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा और आस-पास की औद्योगिक कंपनियों के उत्पादन पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है.
जब-तब बिजली कट जा रही है. पिछले 48 घंटों में तेनुघाट से यहां के पावर ग्रिड को कम बिजली की आपूर्ति होने के कारण जब-तब बिजली सेवा प्रभावित हो रही है. असमय बिजली के कटने से आम उपभोक्ता के घरों में रूटीन कामकाज प्रभावित हो रहा है. गैर टिस्को क्षेत्र के अलावा पूरे कोल्हान में 11-12 घंटे तक बिजली की कटौती हो रही है.