टाटा ग्रुप के चेयरमैन चंद्रशेखरन की सैलरी “55.11 करोड़ सालाना, सायरस को मिलते थे 16 करोड़ रुपये
फरवरी 2018 में में टीसीएस से टाटा समूह ज्वाॅइन करने के बाद टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन एंद्रशेखरन का सैलरी पैकेज वर्ष 2017-18 में दोगुना हो गया. मार्च 2018 में 56 वर्षीय चंद्रशेखरन को "55.11 करोड़ का पैकेज मिला. टाटा संस की सालाना रिपोर्ट से यह जानकारी मिली. 85% प्रतिशत रकम उन्हें चंद्रशेखरन को कमीशन […]
फरवरी 2018 में में टीसीएस से टाटा समूह ज्वाॅइन करने के बाद टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन एंद्रशेखरन का सैलरी पैकेज वर्ष 2017-18 में दोगुना हो गया. मार्च 2018 में 56 वर्षीय चंद्रशेखरन को "55.11 करोड़ का पैकेज मिला. टाटा संस की सालाना रिपोर्ट से यह जानकारी मिली.
85% प्रतिशत रकम उन्हें चंद्रशेखरन को कमीशन और मुनाफे के तय हिस्से के तौर पर मिली.
7.56 लाख करोड़ रुपये की कंपनी है टाटा समूह, नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाती है
11 महीने टाटा कंसल्टिंग सर्विसेस के मैनेजिंग डायरेक्टर रहे हैं एन चंद्रशेखरन
टीसीएस में आधी सैलरी
30.15 करोड़ रुपये
टीसीएस 55.11 करोड़ रुपये
टाटा ग्रुप सायरस को मिलते थे 16 करोड़ रुपये सालाना
पिछले चेयरमैन सायरस की तुलना में चंद्रशेखरन की सैलरी तीन गुना अधिक है. मिस्त्री को अक्तूबर 2016 में टाटा संस के बोर्ड ने जब निकाला था, तब उनका सालाना पैकेज 16 करोड़ सालाना था. मिस्त्री ने टाटा संस की प्रॉफिटेबिलिटी से अपना सैलरी पैकेज जोड़ा था.