रंजीत के गुर्गों ने की मन्ना पर फायरिंग, पहले बाइक से रेकी की, फिर चलायी गोली, सीसीटीवी में आरोपियों का चेहरा कैद

जमशेदपुर : कीताडीह गुरुद्वारा के पास दो बाइक और एक स्कूटी पर सवार पांच अपराधियों ने मन्ना महतो पर फायरिंग कर दी. भागने के दौरान एक बाइक छोड़ कर आरोपी फरार हो गये.अपराधियों द्वारा तीन राउंड फायरिंग की गयी, लेकिन तीनों गोली घर की दीवार पर लगी. सूचना पाकर परसुडीह पुलिस के साथ डीएसपी लॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 6:27 AM
जमशेदपुर : कीताडीह गुरुद्वारा के पास दो बाइक और एक स्कूटी पर सवार पांच अपराधियों ने मन्ना महतो पर फायरिंग कर दी. भागने के दौरान एक बाइक छोड़ कर आरोपी फरार हो गये.अपराधियों द्वारा तीन राउंड फायरिंग की गयी, लेकिन तीनों गोली घर की दीवार पर लगी. सूचना पाकर परसुडीह पुलिस के साथ डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मौके पर पहुंचे, लेकिन तक तक मन्ना महतो मौके से गायब हो गया. घटनास्थल से खोखे बरामद हुए हैं. घटना सोमवार दोपहर 1.30 बजे की है.
रंजीत झा गिरोह पर शक
पुलिस के अनुसार फायरिंग करने वालों में रंजीत झा और उसके गिरोह का नाम प्रकाश में आ रहा है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. पुलिस और घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक कीताडीह गुरुद्वारा के पास मन्ना महतो की बहन ने सतनाम सिंह के मकान को किराये पर लिया है.
रविवार को उसकी बहन ने ज्यादातर सामान शिफ्ट कर दिया था. बचा सामान सोमवार को शिफ्ट कर रही थी. सूचना है कि मन्ना भी वहीं पर था. इसी दौरान बाइक से एक युवक सतनाम सिंह के घर के पास आया और लौट गया. उसके बाद फिर वह घर की ओर आया. इसके बाद स्कूटी और बाइक पर सवार दो-दो युवक साथ आये.
तीनों गाड़ी के साथ पांचों युवकों ने घर की रेकी की. उसके बाद लौटने के दौरान अपराधी फायरिंग कर मौके से निकल गये. इसी दौरान अपराधियों की एक बाइक घटनास्थल पर छूट गयी. पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है. गोली चलने की आवाज सुनते ही आस पास के लोग घर से बाहर निकले. तब तक अपराधी मौके से फरार हो गये थे.
उसके बाद परसुडीह पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी गयी. पुलिस ने दीवार पर गोली के निशान पाये हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मन्ना के रिश्तेदार और आस पास के लोग जुटे और हंगामा करने लेगे. वे लोग पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठा रहे थे.
रंजीत झा सहित सात पर केस दर्ज. मन्ना पर फायरिंग के मामले में मन्ना के रिश्तेदार सुनीता कुमारी ने रंजीत झा, अजीत, होपो, लेदा, फोफो, केटू और अफजल पर जान मारने की नियत से फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए परसुडीह थाना में केस दर्ज कराया है.
फायरिंग मामले में फरार है मन्ना. मन्ना महतो बागबेड़ा थाना क्षेत्र में फायरिंग करने के मामले में फरार है. गुदड़ी बाजार में हुई फायरिंग करने और मारपीट करने के मामले में मन्ना को पुलिस खोज रही है.
दुर्गा पूजा मैदान की ओर से आये थे अपराधी. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार अपराधी कीताडीह दुर्गापूजा मैदान की ओर से गुरुद्वारा की ओर आये थे. उनको पूर्व से जानकारी थी कि मन्ना के परिवार के लोग आसपास किराये पर मकान लिये हैं और सोमवार को सामान शिफ्ट कर रहे हैं. बताया जाता है कि गोली की आवाज सुनने के साथ ही जब एक व्यक्ति बाहर आया तो अपराधियों ने उसके सिर पर भी पिस्तौल तान दी. लेकिन बाद में वे फरार हो गये.
मन्ना व डब्लू मिश्रा का रंजीत झा गिरोह से विवाद पुराना
जमशेदपुर : रंजीत साव उर्फ रंजीत झा के गिरोह से मन्ना महतो और डब्लू मिश्रा की पुरानी दुश्मनी रही है. यह विवाद मन्ना और उसके दोस्तों को रंजीत झा द्वारा मारपीट कर जख्मी किये जाने के बाद से शुरू हुआ था. तब से दोनों गुट के बीच छोटी-मोटी झड़प होती रही है. दोनों गुट एक-दूसरे के जानी दुश्मन तक बन गये.
रंजीत के मटका और जुआ अड्डा पर भी मन्ना ने कई बार मारपीट की. इसके बाद से गैंगवार की स्थिति बनने लगी. 15 दिन पूर्व मन्ना और डब्लू मिश्रा ने रंजीत के गुदड़ी मार्केट स्थित जुआ अड्डा पर फायरिंग कर उसे जान मारने की धमकी दी थी. फायरिंग में मानगो गौड़ बस्ती कृष्णा नगर निवासी संतोष गुप्ता को पैर में गोली लगी थी.
घटना वाले दिन मन्ना और डब्लू दोनों रंजीत के जुआ अड्डा में आये और रंजीत साव पर पिस्तौल तान दी थी. उन लोगों के बीच धक्का-मुक्की हुई अौर मन्ना ने चार राउंड फायरिंग की. इसके बाद वह माैके से फरार हो गये. फरार मन्ना और डब्लू की तलाश में पुलिस ने बंगाल के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.
गुदड़ी बाजार में फायरिंग का बदला लेने आये थे अपराधी. पुलिस के अनुसार गुदड़ी बाजार में हुई फायरिंग का बदला लेने के लिए रंजीत झा गिरोह के लोग मन्ना के पास आये थे. कीताडीह में मन्ना के रिश्तेदार के घर के समीप मन्ना को गेट के पास बुलाया. बातचीत में मन्ना को यह अहसास हुआ कि युवक हथियार के साथ हैं और उसे मारने आये है.
यह भनक पाते ही वह उन लोगों को चकमा देकर फरार हो गया. मन्ना को भागते देखकर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलायी, लेकिन गोलियां दीवार में लगी. पुलिस के अनुसार फायरिंग के समय रंजीत झा मौके पर मौजूद नहीं था, लेकिन रंजीत गिरोह के लोग मन्ना की हत्या करने के इरादे से ही शायद आये थे. मन्ना की ओर से अब तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version