टाटा स्टील ने 74.915 एकड़ लीज जमीन की दी मंजूरी
जमशेदपुर : शहर की 86 बस्तियों में बसे लोगों के लिए सरकार तीन हजार से अधिक प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करायेगी. टाटा स्टील ने 74.915 एकड़ जमीन के लिए एनओसी प्रदान कर दी है. इस जमीन पर दो अलग-अलग श्रेणियों के (घटक 01 और 03) आवास बनाये जायेंगे. जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी ने नगर […]
जमशेदपुर : शहर की 86 बस्तियों में बसे लोगों के लिए सरकार तीन हजार से अधिक प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करायेगी. टाटा स्टील ने 74.915 एकड़ जमीन के लिए एनओसी प्रदान कर दी है. इस जमीन पर दो अलग-अलग श्रेणियों के (घटक 01 और 03) आवास बनाये जायेंगे.
जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी ने नगर विकास विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार को पत्र लिखकर एनओसी प्रदान करने की सूचना दी है. सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही इसके लिए डीपीआर बनाया जायेगा. नगर विकास विभाग की ओर से पूर्व में ही आवास निर्माण की सहमति मिल गयी है.
इससे पहले जमशेदपुर अक्षेस में बिरसानगर अौर मोहरदा के समीप करीब 22 एकड़ जमीन की एनओसी मिली थी.एनओसी के उपरांत सर्वे भी किया, जल्द सीमांकन होगा : टाटा स्टील से 74.915 एकड़ जमीन मिलने के बाद जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर रंजन पांडेय, कोनिका साहा, जमशेदपुर सीओ, सीआइ, राजस्व कर्मी और अमीन की टीम ने संयुक्त रूप से सर्वे कर जमीन का निरीक्षण किया है. जल्द ही इसकी सीमांकन अौर घेराबंदी की जायेगी.
बड़े मकानों अौर भू-खंडों पर कब्जा वाले फंसेंगे
प्रधानमंत्री आवास मॉडल के अनुरूप बनना है. इस कारण 86 बस्ती में चिह्नित की गयी 74.915 एकड़ जमीन में वैसे लोग फंसेंगे, जिनके बड़े भूखंडों पर कब्जा किया है या इन पर बड़े मकान, बहुमंजिली इमारत बना रखे हैं.
घटक-01 : सलम रिडेवलपमेंट आवास स्कीम : चिह्नित सलम बस्ती में पुराने घरों को तोड़कर वहां नया आवास बनाकर गरीबों को मुफ्त में दिया जायेगा
घटक-03 : एफोडेबल हाउसिंग एंड पार्टनरशिप आवास स्कीम : चिह्नित सलम बस्ती में भागीदारी में किफायती आवास का निर्माण. उक्त आवास का निर्माण कर सरकार घर सस्ती दर पर बेचेगी.
कहां हैं 74.915 एकड़ जमीन
1. कदमा श्यामनगर, जमशेदपुर अक्षेस वार्ड एक : यहां तीन प्लाॅट में 3.42, 16.86 अौर .02 एकड़ जमीन है. अधिकतर जमीन पर वर्तमान में पक्का व कच्चा घर और झोपड़ी बने हैं
2. रामजनमनगर, कदमा जमशेदपुर अक्षेस वार्ड दो : यहां एक प्लाॅट में 21.405 एकड़ जमीन है. 1.5 से 2 एकड़ जमीन खाली है. शेष पर पक्का, कच्चा घर, झोपड़ी बने हैं
3. बिष्टुपुुर पीएम मॉल के पीछे, जमशेदपुर अक्षेस वार्ड चार : एक प्लाॅट में 3.54 एकड़ जमीन. जमीन खाली पड़ी हुई है
4. भुइयांडीह छायानगर, जमशेदपुर अक्षेस वार्ड सात : चार प्लाॅट में 1.09,0.26,5.07 व 9.46 एकड़ जमीन है. 1.5 से दो एकड़ जमीन खाली है
5.भुइयांडीह बाबूडीह लालभट्टा, जमशेदपुर वार्ड 11 : कुल तीन प्लाॅट में 11.18,027 व 0.01 एकड़ जमीन है. करीब पांच एकड़ खाली जमीन है.
6. कलमानी बस्ती, जमशेदपुर अक्षेस वार्ड नंबर 14 : एक प्लाॅट में 2.57 एकड़ जमीन है. जमीन के ऊपर से हाइटेंशन तार गुजरा है
शहर में प्रस्तावित पीएम आवास बनाने के लिए टाटा स्टील ने 74.915 एकड़ जमीन की एनओसी दी है. यहां विभागीय अौपचारिकता को पूरा करने के बाद निर्माण शुरू किया जायेगा.
-कोनिका साहा, स्पेशलिस्ट, जीआइएस, जमशेदपुर अक्षेस.