जमशेदपुर : इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल छोड़ कर जानेवाले डुमरिया के शंभू सबर को जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एके लाल ने मंगलवार को घर से लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. शंभू इलाज सही नहीं होने का आरोप लगा कर एमजीएम अस्पताल से चला गया था. दोबारा जब उसके घर पर टीम गयी, तो वह एमजीएम में इलाज कराने के लिए आने को तैयार नहीं था. जब उसे बताया गया कि उसको एमजीएम नहीं, बल्कि सदर लेकर जा रहे हैं, तो आने के लिए तैयार हुआ.
परिजनों को रहने-खाने की व्यवस्था. जिला मलेरिया पदाधिकारी ने बताया कि शंभु सबर के शरीर की बायें तरफ लकवा मार दिया है, जिसका इलाज शुरू कर दिया गया है. बताया कि बुधवार को एमजीएम अस्पताल भेजकर उसका सिटी स्कैन कराया जायेगा. डॉ लाल ने बताया कि शंभू सबर के घर के सदस्यों के लिए खाने की व्यवस्था विभाग की ओर से कर दी गयी है. अस्पताल में भी पत्नी और बेटे के खाने की भी व्यवस्था की गयी है.
एक दिन बाद ही छोड़ दिया था एमजीएम
शंभू सबर को उसके परिजनों ने उसे इलाज के लिए 13 अक्तूबर को एमजीएम में भर्ती कराया था. सही से इलाज नहीं होने का आरोप लगाते हुए शंभू 14 अक्तूबर को एमजीएम अस्पताल छोड़ कर चला गया था. इसकी सूचना सिविल सर्जन को मिलने के बाद शंभू की खोज शुरू हुई. जिला मलेरिया पदाधिकारी द्वारा खोजने पर पता चला कि वह अपने घर में है. वहीं झाड़-फूंक से इलाज करवा रहा है. इसके बाद मेडिकल टीम उसके घर पहुंची और जांच करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया.