मेडाॅल के बिल की होगी जांच, गड़बड़ी पर कार्रवाई, 22 महीने में किया गया 4.35 करोड़ का भुगतान

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में चल रहे मेडॉल पैथोलॉजी लैब के बिल में गड़बड़ी को अधीक्षक ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा है कि बिल में गड़बड़ी की शिकायत है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आयेगी, उसके अनुसार कार्रवाई करने के लिए विभाग को लिखा जायेगा. मेडॉल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2018 7:35 AM
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में चल रहे मेडॉल पैथोलॉजी लैब के बिल में गड़बड़ी को अधीक्षक ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा है कि बिल में गड़बड़ी की शिकायत है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आयेगी, उसके अनुसार कार्रवाई करने के लिए विभाग को लिखा जायेगा. मेडॉल को विभाग ने इस साल अगस्त में 22 महीने का 4.35 करोड़ रुपये से ज्यादा के बिल का भुगतान किया था.
विभाग ने बिल को तीन किस्तों में बांटा था. इसमें एआरटी और बीपीएल दोनों बिल शामिल थे. जनवरी 2017 से अप्रैल 2018 तक का एआरटी का बिल 24.44 लाख रुपये का था. वहीं, जनवरी 2017 से अप्रैल 2018 तक बीपीएल सहित अन्य का 4.11 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिल प्रस्तुत किया था.
मेडाॅल ने जनवरी से लेकर दिसंबर 2017 तक बीपीएल श्रेणी व अन्य जांच के लिए तीन करोड़ 39 लाख 57 हजार 559 रुपये का बिल दिया था. इसमें सिर्फ नवंबर में 44.59 लाख रुपये से ज्यादा का बिल था. अगस्त में 37 लाख और सितंबर व अक्तूबर में 36-36 लाख रुपये से ज्यादा का बिल दिया. वहीं जनवरी 2018 से अप्रैल तक लगभग 73.57 लाख रुपये का बिल दिया.

Next Article

Exit mobile version