जमशेदपुर : टीबी पीड़ित सबर का एक्स-रे करने से किया इनकार, दिन भर दौड़ाया

एमजीएम में दो जांच एजेंसियों का कारनामा जमशेदपुर : एमजीएम में पीपीपी मोड पर चल रहे हेल्थ मैप एक्सरे सेंटर में शनिवार को अस्पताल उपाधीक्षक के कहने पर भी एक टीबी पीड़ित सबर को एक्सरे के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. उपाधीक्षक ने जब सेंटर संचालक को फटकार लगायी तो शाम में एक्सरे किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2018 10:19 AM
एमजीएम में दो जांच एजेंसियों का कारनामा
जमशेदपुर : एमजीएम में पीपीपी मोड पर चल रहे हेल्थ मैप एक्सरे सेंटर में शनिवार को अस्पताल उपाधीक्षक के कहने पर भी एक टीबी पीड़ित सबर को एक्सरे के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. उपाधीक्षक ने जब सेंटर संचालक को फटकार लगायी तो शाम में एक्सरे किया गया. डुमरिया निवासी पगला सबर (50) 25 अक्तूबर को टीबी की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती हुआ था.
शुक्रवार को डॉक्टर ने उसकी छाती का एक्सरे कराने को लिखा. सरकारी एक्सरे केंद्र में जाने पर पता चला कि रोलर खराब होने के कारण बड़ी प्लेट का एक्सरे नहीं हो पा रहा है.
शनिवार सुबह उपाधीक्षक द्वारा बीएचटी पर लिखित स्वीकृति लेने के बाद उसे एक्सरे के लिए हेल्थमैप ले जाया गया, लेकिन हेल्थ मैप में एक्सरे से इनकार कर दिया गया. बाद में उपाधीक्षक ने जब स्वास्थ्य विभाग से शिकायत करने की चेतावनी दी तो एक्सरे किया गया.
सेंटर के संचालक को फटकार लगाने के बाद सबर मरीज का एक्सरे हुआ. संचालक को चेतावनी दी गयी कि अगर मरीजों को परेशान करेगा, तो स्वास्थ्य विभाग को शिकायत की जायेगी.
डॉ नकुल चौधरी, उपाधीक्षक, एमजीएम

Next Article

Exit mobile version