जमशेदपुर : दुष्कर्म का आरोपी चाचा गिरफ्तार
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर 6 निवासी नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर घर से भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी चाचा सागर पात्रो को बिरसानगर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सागर पात्रो परसुडीह के हलुदबनी स्थित तिरिल टोला का रहने वाला है. बिरसानगर थाना भूषण कुमार ने बताया कि […]
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर 6 निवासी नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर घर से भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी चाचा सागर पात्रो को बिरसानगर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सागर पात्रो परसुडीह के हलुदबनी स्थित तिरिल टोला का रहने वाला है. बिरसानगर थाना भूषण कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद ही चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया था. युवती की मेडिकल जांच और कोर्ट में बयान भी पुलिस ने कराया है.
महिला पर जानलेवा हमला : टेल्को के धोबी लाइन मनीफीट निवासी लक्ष्मी देवी को पड़ोस के रहने वाले संजय सिंह, संजय सिंह की पत्नी, सोनी सिंह व अन्य 4-5 लोगों ने घर में घुसकर मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना 25 अक्तूबर की है. शिकायत के अनुसार लक्ष्मी देवी अपने घर के सामने खड़ी थी, उसी दौरान उसके साथ मारपीट की गयी.