20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेनुघाट : एक यूनिट ठप, लोड शेडिंग कर हो रही आपूर्ति

जमशेदपुर : तेनुघाट की एक यूनिट ठप होने के कारण रविवार शाम सात बजे शहर के गैर कंपनी इलाके में बिजली संकट पैदा हो गया. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, जमशेदपुर एरिया बोर्ड के जीएम अरविंद कुमार ने बताया कि यूनिट ठप होने से चांडिल पावर ग्रिड से जुड़े गोलमुरी पावर ग्रिड से जुड़े इलाके […]

जमशेदपुर : तेनुघाट की एक यूनिट ठप होने के कारण रविवार शाम सात बजे शहर के गैर कंपनी इलाके में बिजली संकट पैदा हो गया. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, जमशेदपुर एरिया बोर्ड के जीएम अरविंद कुमार ने बताया कि यूनिट ठप होने से चांडिल पावर ग्रिड से जुड़े गोलमुरी पावर ग्रिड से जुड़े इलाके प्रभावित हुए.
मानगो में डेढ़ घंटे, जबकि जुगसलाई, छोटागोविंदपुर, बिरसानगर, करनडीह में एक-एक घंटे बिजली आपूर्ति बंद कर रोटेशन से आपूर्ति की गयी. मानगो डिमना पावर सबस्टेशन अौर कुंवरबस्ती पावर सबस्टेशन में डिमांड के विरुद्ध 50 फीसदी बिजली कटौती की गयी है. कपाली क्षेत्र भी इसी तरह से प्रभावित रहा.
1,903 बकायेदारों का कनेक्शन कटेगा
जमशेदपुर. शहर में 10 हजार से ज्यादा 1903 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने का आदेश विद्युत जीएम अरविंद कुमार ने जमशेदपुर अौर मानगो के कार्यपालक अभियंता को दिया है. इसमें सबसे ज्यादा करनडीह सब डिवीजन 1500 बकायेदार है. कहां कितने बकायेदार : करनडीह सब डिवीजन-1500, छोटागोविंदपुर सब डिवीजन- 300, जुगसलाई सब डिवीजन- 50, मानगो विद्युत प्रमंडल 3.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें