फुटबॉल मैच आज सुरक्षा घेरे में जेआरडी
जमशेदपुर : आइएसएल फुटबॉल मैच को लेकर जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आज से 21 अक्तूबर तक सुरक्षा घेरे में रहेगा. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पिछले मैच की तरह 44 दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी फोर्स की तैनाती की गयी है. उपायुक्त अमित कुमार एवं एसएसपी अनूप बिरथरे ने दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अौर फोर्स की तैनाती काे लेकर संयुक्त […]
जमशेदपुर : आइएसएल फुटबॉल मैच को लेकर जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आज से 21 अक्तूबर तक सुरक्षा घेरे में रहेगा. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पिछले मैच की तरह 44 दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी फोर्स की तैनाती की गयी है. उपायुक्त अमित कुमार एवं एसएसपी अनूप बिरथरे ने दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अौर फोर्स की तैनाती काे लेकर संयुक्त आदेश जारी किया है. आयोजन के लिए एक सुपर जोन अौर दो जोन तथा ग्यारह सेक्टर में बांट कर सुरक्षा सुनिश्चित करायी गयी है.
एडीएम सुबोध कुमार एवं एएसपी अभियान प्रणव आनंद झा को सुपर जोनल पदाधिकारी बनाया गया है. जोन 1 में मैदान के अंदर की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसडीअो चंदन कुमार एवं डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में पांच सेक्टर में बांट कर की गयी है. मैदान के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था जोनल दंडाधिकारी पोटका के बीडीअो कपिल कुमार एवं मुसाबनी के डीएसपी पीतांबर के नेतृत्व में 11 सेक्टर में बांट कर की गयी है.
इसके अतिरिक्त नौ पार्किंग स्थल अौर 11 ड्रॉप गेट में दंडाधिकारी, पुलिस व फोर्स की तैनाती की गयी है. विधि व्यवस्था के प्रभार में एसडीअो चंदन कुमार तथा विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में एडीएम सुबोध कुमार एवं सिटी एसपी रहेंगे.