11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्मियों को 120 दिनों में सजा दिलवायेगी पुलिस

जमशेदपुर : आइजी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में किसी भी थाने में दर्ज रेपकांड के आरोपी को 120 दिनों के अंदर सजा दिलाने की दिशा में पुलिस काम कर रही है. पुलिस को मामला दर्ज होने के 60 दिनों के अंदर अनुसंधान समाप्त कर कोर्ट को चार्जशीट सौंप देनी है. अगले 60 […]

जमशेदपुर : आइजी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में किसी भी थाने में दर्ज रेपकांड के आरोपी को 120 दिनों के अंदर सजा दिलाने की दिशा में पुलिस काम कर रही है. पुलिस को मामला दर्ज होने के 60 दिनों के अंदर अनुसंधान समाप्त कर कोर्ट को चार्जशीट सौंप देनी है. अगले 60 दिनों में कोर्ट में ट्रायल के दौरान आरोपी को सजा दिलाने की दिशा में कार्य करना है.
पुलिस मुख्यालय से इस दिशा में निर्देश जारी किये गये हैं. श्री सिंह बुधवार को एसएसपी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. बुधवार को शहर पहुंचने पर आइजी ने जिला के लंबित वारंट, फरार आरोपियों समेत जिला में होने वाले अपराध और विधि-व्यवस्था की एसएसपी अनूप बिरथरे और एसपी सिटी के साथ समीक्षा बैठक की.
फरार अपराधियों व वारंटियों पर शिकंजा कसने के लिए और क्या बेहतर किया जाये, इस पर विचार- विमर्श किया. उन्होंने कहा कि जमानत पर रहने के बाद अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद उनकी जमानत कैंसिल करने की भी पुलिस काम कर रही है. जिला कोर्ट से हाइकोर्ट तक पुलिस संगीन मामले और अपराधियों की मॉनिटरिंग कर रही है. 30 लाख से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले पर इडी कार्रवाई करेगी. अाइजी ने कहा है कि राज्य में साइबर अपराधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में काम शुरू किया गया है.
जमशेदपुर में साइबर थाना खुला है. इसके अलावा रांची में साइबर फॉरेंसिक लैब खोला जा रहा है. साइबर अपराधियों तक पहुंचने के लिए तकनीकी जानकारी रखने वाले अफसरों की थाना में प्रतिनियुक्ति की गयी है. साइबर अपराध के रुपये से 30 लाख से अधिक की संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की संपत्ति जब्त करने के लिए इडी की मदद ली जा रही है.
उन्होंने कहा कि जामताड़ा और देवघर के तीन साइबर अपराधियों की इडी ने संपत्ति जब्त की है. श्री सिंह ने कहा कि किसी भी थाने में साइबर अपराध से जुड़ा मामला दर्ज किया जा सकता है. साइबर से जुड़े सभी अपराध का सुपरवीजन साइबर डीएसपी ही करेंगे. देवघर, जामताड़ा और गिरीडीह में साइबर अपराधियों के हब को जड़ से समाप्त करने की दिशा में काम जारी है.
उन्होंने कहा कि साइबर थाना में ऑनलाइन भी आवेदन किया जा रहा है. दूसरे राज्य में हुए साइबर अपराध से जुड़े मामलों की जानकारी भी जिला पुलिस को मिलने पर यहां से अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस दूसरे राज्यों तक पहुंचाने का काम कर रही है.
बीट पुलिसिंग पर जोर दिया जायेगा
आइजी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस सामाजिक स्तर पर पुलिसिंग का काम कर रही है. बीट पुलिसिंग पर जोर दिया जा रहा है. बीट पुलिसिंग से सूचना तंत्र मजबूत होने के अलावा सामाजिक स्तर पर होने वाले अपराध पर भी अंकुश लगेगा. स्थानीय पुलिस पदाधिकारी लोगों से मिलकर वहां की समस्या का निदान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें