जमशेदपुर : माओवादी के नाम पर डॉक्टर, शिक्षक से रंगदारी वसूलने में पांच गिरफ्तार

जमशेदपुर : जंगल पार्टी (माओवादी) के नाम पर चाकुलिया के ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टर, शिक्षक व दुकानदारों से रंगदारी वसूलने वाले पांच ग्रामीणों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वे पिछले ढाई महीने से वारदात को अंजाम दे रहे थे. गिरफ्तार लोगों में मनोरंजन हेम्ब्रम (चाकुलिया के कानीमहाली), हरिशचंद्र पातर उर्फ हगरु पातर, इंदरजीत पातर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2018 8:17 AM

जमशेदपुर : जंगल पार्टी (माओवादी) के नाम पर चाकुलिया के ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टर, शिक्षक व दुकानदारों से रंगदारी वसूलने वाले पांच ग्रामीणों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वे पिछले ढाई महीने से वारदात को अंजाम दे रहे थे. गिरफ्तार लोगों में मनोरंजन हेम्ब्रम (चाकुलिया के कानीमहाली), हरिशचंद्र पातर उर्फ हगरु पातर, इंदरजीत पातर (दोनों चाकुलिया आमडांगरा टोला के) और झाड़ग्राम निवासी अरविंदो महतो व पिंटू महतो शामिल हैं. उनके पास से पांच मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं.

इसकी जानकारी पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी अनूप बिरथरे ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. एसएसपी ने बताया कि मनोरंजन हेंब्रम गिरोह का सरगना है और उसी ने माओवादी के नाम पर रंगदारी मांगने का प्लान बनाया था.

माओवादियों से कोई लिंक नहीं: एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार लोगों का माओवादी से कोई लिंक नहीं है. चूंकि उस गांव में नक्सलवाद का कभी प्रभाव था, इस वजह से लावारिस फोन से डॉक्टर और शिक्षक से रंगदारी मांगी गयी. दोनों से रंगदारी की रकम मिलने के बाद उनका मनोबल बढ़ा. इसके बाद दुकानदारों से रंगदारी मांगने के लिए फोन किया गया और सभी पकड़े गये.

Next Article

Exit mobile version