जमशेदपुर : पेड़ से लटकता अज्ञात शव बरामद

जमशेदपुर : टेल्को के हुडको पानी टंकी के पास जंगल में पेड़ से लटकता एक शव गुरुवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया है. शव पूरी तरह गला हुआ है. देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि उक्त व्यक्ति की मौत कई दिन पूर्व हो चुकी है. अब तक मरने वाले की पहचान नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2018 9:47 AM
जमशेदपुर : टेल्को के हुडको पानी टंकी के पास जंगल में पेड़ से लटकता एक शव गुरुवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया है. शव पूरी तरह गला हुआ है. देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि उक्त व्यक्ति की मौत कई दिन पूर्व हो चुकी है.
अब तक मरने वाले की पहचान नहीं हो सकी है. टेल्को पुलिस ने शव पेड़ से शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. जंगल में गये कुछ लोगों ने पेड़ से लटके शव को देखा और इसकी सूचना गोविंदपुर पुलिस को दी. गोविंदपुर पुलिस ने क्षेत्र को टेल्को थाना क्षेत्र का बता कर फोन काट दिया. उसके बाद टेल्को पुलिस को सूचना दी गयी.