21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी विद्यालयों में 3 माह के लिए गेस्ट टीचर होंगे बहाल, प्रतिदिन मिलेंगे 500 रुपये

जैक. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा का रिजल्ट सुधारने की कवायद जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक व इंटर की परीक्षा का रिजल्ट सुधारने की दिशा में स्कूली एवं साक्षरता विभाग इस साल से एक अभिनव प्रयोग करने जा रहा है. शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए […]

जैक. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा का रिजल्ट सुधारने की कवायद

जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक व इंटर की परीक्षा का रिजल्ट सुधारने की दिशा में स्कूली एवं साक्षरता विभाग इस साल से एक अभिनव प्रयोग करने जा रहा है. शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए मैट्रिक व इंटर की परीक्षा होने तक सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए 3 महीने के लिए गेस्ट टीचर की बहाली की जायेगी. उक्त टीचर दो केटेगरी के होंगे. ट्रेंड टीचर को प्रतिदिन 500 रुपये जबकि अनट्रेंड टीचर को प्रतिदिन 400 रुपये दिये जायेंगे. इसके लिए 4 दिनों के भीतर जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार को ऐसे स्कूल जहां शिक्षकों की आवश्यकता है, उसकी सूची सौंपने का आदेश दिया गया है. सूची तैयार करने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है.

किस स्कूल में किस-किस विषयों के शिक्षकों को बहाल किया जायेगा, इसकी सूची सोमवार तक फाइनल कर विभाग को सौंप दी जायेगी. फाइनल अप्रूवल मिलने के बाद स्कूलों में शिक्षकों को बहाल किया जायेगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के अनुसार गेस्ट टीचर में रिटायर्ड शिक्षकों को भी बहाल किया जा सकेगा, लेकिन उनकी उम्र 65 साल से कम होनी चाहिए. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि जिस ब्लॉक में स्कूल होगा, उसी ब्लॉक के गेस्ट टीचर होने चाहिए. प्रतिमाह उन्हें मानदेय दी जायेगी.

प्रतिदिन गेस्ट टीचर को 6 घंटी जबकि शनिवार के दिन 3 घंटी पढ़ानी होगी. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के रिजल्ट में सुधार हो सके, इसे लेकर यह योजना बनायी गयी है. हालांकि पिछले साल भी इस प्रकार की योजना स्थानीय स्तर पर बनायी गयी थी, लेकिन फंड आवंटन को लेकर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से इसे धरातल पर नहीं उतारा जा सका. लेकिन इस बार राज्य सरकार के स्तर से ही इसे लेकर तैयारी की गयी है. इस वजह से रिजल्ट बेहतर होने की उम्मीद है.

प्राथमिक व मवि के शिक्षक डिस्टर्ब नहीं होंगे

पूर्व में विभाग की ओर से योजना तैयार की गयी थी कि हाइ स्कूल व प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों को पदस्थापित किया जायेगा. लेकिन विभाग के स्तर पर यह महसूस की गयी कि इससे प्राथमिक व मध्य विद्यालय के पठन पाठन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, इस वजह से इसमें छेड़छाड़ नहीं की गयी है.

8 वीं,9वीं व 11वीं की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी

जमशेदपुर. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के साथ ही स्कूल स्तर पर होने वाली 8 वीं, 9 वीं और 11 वीं की परीक्षा का शेड्यूल भी फाइनल कर दिया गया है. इस बार तय किया गया है कि जिले स्तर पर उक्त क्लास की परीक्षा होगी. हालांकि इस परीक्षा में भी बोर्ड की ओर से ही प्रश्न भेजे जायेंगे. इस बार ओएमआर शीट पर बच्चों को परीक्षा देनी है. इस परीक्षा के आधार पर ही विद्यार्थी को अगली क्लास में प्रोमोट किया जायेगा.

गेस्ट टीचर की सूची तैयार की जा रही है. हर हाल में रिजल्ट में सुधार करना है, इसके लिए हर स्तर पर सामूहिक प्रयास किया जायेगा. 4 दिनों में सूची विभाग को भेज दी जायेगी. इस पहल से बच्चों को विषयवार शिक्षक मिल सकेंगे.
– शिवेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें