जमशेदपुर : क्रेडिट कार्ड का नंबर ले “45 हजार उड़ाये
जमशेदपुर : बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी निवासी अर्जुन महतो से क्रेडिट कार्ड और सीवीवी नंबर लेकर साइबर चोरों ने 45 हजार की ठगी कर ली है. अर्जुन ने बिष्टुपुर साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है. अर्जुन के अनुसार उसे शुक्रवार को फोन आया, जिसमें स्वयं को अधिकारी बताने वाले ने लिंकअप के लिए क्रेडिट कार्ड […]
जमशेदपुर : बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी निवासी अर्जुन महतो से क्रेडिट कार्ड और सीवीवी नंबर लेकर साइबर चोरों ने 45 हजार की ठगी कर ली है. अर्जुन ने बिष्टुपुर साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है. अर्जुन के अनुसार उसे शुक्रवार को फोन आया, जिसमें स्वयं को अधिकारी बताने वाले ने लिंकअप के लिए क्रेडिट कार्ड और सीवीवी नंबर मांगा.
कुछ देर बाद बजाज फाइनेंस से उन्हें फोन आया और पूछा गया कि वह लगातार कौन-कौन सा सामान खरीद कर रहे हैं. उन्होंने इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने क्रेडिट कार्ड से कोई खरीदारी नहीं की है. इसके बाद उन्हें बजाज फाइनेंस कार्यालय बुलाकर स्थिति से अवगत कराया गया. इस तरह साइबर चोरों ने 45 हजार की ठगी कर ली है.