जमशेदपुर : झरिया डिवीजन नहीं होगा बंद

जमशेदपुर : टाटा स्टील का झरिया डिवीजन फिलहाल बंद नहीं होगा. उक्त बातें इंटक के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र सिंह ने कहीं. वह शनिवार को जमशेदपुर दौरे के क्रम में प्रभात खबर से खास बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा : इस मुद्दे पर टाटा स्टील के वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी के साथ बातचीत हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2018 9:33 AM
जमशेदपुर : टाटा स्टील का झरिया डिवीजन फिलहाल बंद नहीं होगा. उक्त बातें इंटक के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र सिंह ने कहीं. वह शनिवार को जमशेदपुर दौरे के क्रम में प्रभात खबर से खास बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा : इस मुद्दे पर टाटा स्टील के वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी के साथ बातचीत हुई है.
मैनेजमेंट की ओर से कहा गया कि झरिया डिवीजन को चला पाना मुश्किल है, क्योंकि जैसी क्वालिटी और मात्रा झरिया से मिल रहा, उससे सस्ते में कोयला ऑस्ट्रेलिया से आ रहा है. इस कारण इसे चला पाना मुश्किल है. झरिया डिवीजन बंद नहीं होगा, यह तय है.
इस पर सहमति बन चुकी है. सोमवार को इसके दस्तावेज आ जायेंगे. दूसरी ओर, वेज रिवीजन झरिया और वेस्ट बोकारो डिवीजन का 2017 में करीब सात साल के लिए समझौता हुआ था. डीए को फ्रीज कर दिया गया था. इसका वहां विरोध हो रहा था. बातचीत में कहा गया कि बेहतर रास्ता निकाला जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version