जमशेदपुर : दुकान के गल्ले से रुपये ले भागा युवक
जमशेदपुर : काशीडीह लाइन नंबर पांच स्थित विमल कुमार बजाज की दुकान के गल्ले से शनिवार सुबह एक युवक 40 हजार रुपये निकालकर भागने लगा. विमल ने उसे दौड़ाया, तो उसकी जेब से 25 हजार रुपये गिर गये, अन्य रुपये लेकर वह फरार हो गया. घटना सुबह आठ बजे की है. विमल कुमार बजाज ने […]
जमशेदपुर : काशीडीह लाइन नंबर पांच स्थित विमल कुमार बजाज की दुकान के गल्ले से शनिवार सुबह एक युवक 40 हजार रुपये निकालकर भागने लगा.
विमल ने उसे दौड़ाया, तो उसकी जेब से 25 हजार रुपये गिर गये, अन्य रुपये लेकर वह फरार हो गया. घटना सुबह आठ बजे की है. विमल कुमार बजाज ने साकची थाना में दर्ज शिकायत में बताया कि वह सुबह आठ बजे पान मसाला की दुकान खोलने आये थे.
दुकान खोलने के बाद वह सफाई कर रहे थे. तभी एक युवक गल्ले से रुपये लेकर भागने लगा. विमल ने रुपये लेकर भागने वाले का नाम बिट्टू वर्मा और साकची गुरुद्वारा का निवासी बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.