900 को आइबी का लाभ नहीं
जमशेदपुर: टाटा स्टील में इंसेंटिव बोनस (आइबी) के समझौते का लाभ सभी कर्मचारियों को नहीं मिल पाया है. करीब 900 कर्मचारी इसके लाभ से वंचित रह गये हैं. इसे लेकर कर्मचारियों में टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रति नाराजगी है. कंपनी के न्यू बार मिल, एच ब्लास्ट फर्नेस, पिलेट प्लांट, एलडी 3 समेत कई विभागों में […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील में इंसेंटिव बोनस (आइबी) के समझौते का लाभ सभी कर्मचारियों को नहीं मिल पाया है. करीब 900 कर्मचारी इसके लाभ से वंचित रह गये हैं. इसे लेकर कर्मचारियों में टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रति नाराजगी है.
कंपनी के न्यू बार मिल, एच ब्लास्ट फर्नेस, पिलेट प्लांट, एलडी 3 समेत कई विभागों में समझौते का लाभ नहीं मिला है. एक जून से नया आइबी लागू किया गया है. समझौते के मुताबिक आइबी में 25 फीसदी की बढ़ोतरी होनी थी, जो कई विभागों के कर्मचारियों पर लागू नहीं हो पाया है.
इस संबंध में शिकायत मिलने पर यूनियन ने आश्वासन दिया है कि इस मुद्दे पर बातचीत की जायेगी, ताकि समस्या दूर हो सके. वहीं, उक्त 900 कर्मियों को छोड़कर शेष कर्मचारियों को समझौते का पूरा लाभ मिला है.